• Wed. Nov 6th, 2024

    फीफा वर्ल्ड कप के बीच दुखद खबर, अर्जेंटीनाई क्लब के 22 साल के फुटबॉलर का निधन

    Fifa World cup

    कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 के बीच फुटबॉल फैन्स के लिए एक दुखद खबर सामने आई है. कोलंबिया के स्टार मिडफील्डर आन्द्रेस बलानता का निधन हो गया है. इस फुटबॉलर की उम्र महज 22 साल थी. उनका अगले महीने यानी 18 जनवरी को 23वां बर्थडे भी है.

    22 साल की उम्र में ज्यादातर खिलाड़ी अपने करियर की शुरुआत करते हैं, लेकिन आन्द्रेस बलानता के साथ यह दुखद घटना हुई और वह दुनिया को ही अलविदा कह गए. बता दें कि आन्द्रेस बलानता अर्जेंटीना के फर्स्ट डिवीजन क्लब एटलेटिको तुकुमान के लिए खेल रहे थे.

    एटलेटिको तुकुमान क्लब के लिए ट्रेनिंग के दौरान मंगलवार (29 नवंबर) को आन्द्रेस बलानता के साथ एक हादसा हुआ था. इसी दौरान उनकी जान चली गई. दरअसल, ट्रेनिंग के दौरान आन्द्रेस गिर गए थे. इसमें उन्हें गंभीर चोट आई. उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्होंने आखिरी सांस ली.

    कोलंबिया के लिए खेला था फुटबॉल विश्व कप

    जानकारी के मुताबिक अर्जेंटीना की टीम का ब्रेक के बाद ये पहला प्रैक्टिस सेशन था. इस घटना के बाद क्लब के अधिकारी का कहना है कि आन्द्रेस के निधन के बारे में बताते हुए दुख हो रहा है. क्लब के सभी समर्थक निराश हैं और सदमे में है. आन्द्रेस के परिवार, साथियों और दोस्तों को हमारा समर्थन है.

    आन्द्रेस बलानता जुलाई 2021 में एटलेटिको क्लब के साथ जुड़े थे. इससे पहले वो कोलंबिया के क्बल डेपोर्टिवो काली से खेलते थे. आन्द्रेस बलानता का करियर कोलंबियन क्लब के साथ वर्ष 2019 में शुरू हुआ था. छोटे से करियर में आन्द्रेस ने वर्ष 2019 में इंडोनेशिया में हुए अंडर 20 वर्ल्ड कप खेला था.

    Share With Your Friends If you Loved it!