माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने एक बार फिर अपने ट्वीट से चौंकाया है। मस्क ने अपने ट्वीट में कहा कि कंपनी की तरफ से जल्द 1.5 बिलियन (150 करोड़) ट्विटर अकाउंट को डिलीट किया जाएगा। कंपनी के इस कदम से 150 करोड़ अकाउंट का नाम खाली होगा। उन्होंने अपने ट्वीट में यह साफ किया कि कंपनी की इस प्रक्रिया के तहत ऐसे अकाउंट को डिलीट किया जाएगा, जिससे किसी भी प्रकार का ट्वीट नहीं किया गया या वर्षों से उन्हें लॉगइन ही नहीं किया गया।
ट्विटर स्पेस में ऐसे बहुत से अकाउंट हैं जिन्हें यूजर ने क्रिएट करने के बाद एक ही बार ही लॉगइन किया। ऐसे भी तमाम अकाउंट हैं जिनसे एक भी ट्वीट नहीं किया गया और वे सालों से लॉगइन ही नहीं हुए। ऐसे भी मामले सामने आते हैं कि यूजर पासवर्ड ही भूल गया और उसने दूसरा अकाउंट बना लिया।