• Sat. Nov 23rd, 2024

    लियोनेल मेसी ने रचा इतिहास, नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में हराकर अर्जेंटीना सेमीफाइनल में पहुंचा

    फीफा विश्व कप 2022 में मेसी की अगुआई वाली अर्जेंटीना की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया। आठ साल में दूसरी बार अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को फीफा विश्व कप के नॉकआउट मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में हराया है। आठ साल पहले भी मेसी की टीम ने नीदरलैंड को सेमीफाइनल में पेनल्टी शूटआउट में हराया था। अर्जेंटीना की टीम अब सेमीफाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ 13 दिसंबर को खेलेगी।

    इस मैच में दोनों टीमों ने निर्धारित समय पर 2-2 गोल किए थे। इसके बाद इंजरी टाइम में कोई टीम कोई गोल नहीं कर सकी और पेनल्टी शूटआउट में मैच का नतीजा निकला। इस मैच में मेसी एक विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। 

    फीफा विश्व कप के नॉकआउट मैच में मेसी पांच बार अपने खिलाड़ियों की गोल करने में मदद कर चुके हैं। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं। 1966 से फुटबॉल के सभी रिकॉर्ड दर्ज किए जा रहे हैं और तब से लेकर अब तक कोई भी खिलाड़ी मेसी से ज्यादा बार विश्व कप के नॉकआउट मैच में गोल करने में अपने साथी की मदद नहीं कर पाया है। 

    मेसी ने नीदरलैंड के खिलाफ मैच में पहले हाफ में ही अपने साथी खिलाड़ी नॉहेल मोरिना को शानदार पास दिया। मोलिना ने इस पर गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसी के साथ मेसी ने विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

    Share With Your Friends If you Loved it!