• Thu. Nov 7th, 2024

    टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने सेलेक्टर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब, 10 महीने बाद वापसी कर झटके 5 विकेट

    टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में अभी तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है. इस मैच में टीम की कमान संभाल रहे केएल राहुल ने एक ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका दिया था, जिसने 10 महीने से कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला था. ये खिलाड़ी कप्तान के भरोसे पर खरा उतरा और 5 विकेट लेकर सेलेक्टर्स को करारा जवाब दिया. 

    बांग्लादेशी बल्लेबाजों के लिए काल बना ये खिलाड़ी 

    टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 404 रन बनाए थे. इसके जवाब में बांग्लादेशी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. चाइनामैन गेंदबाज  कुलदीप यादव टीम इंडिया की और से सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 10 महीने बाद वापसी करते हुए बांग्लादेश की आधी टीम को पवेलियन भेजने का काम किया. आपको बता दें कि कुलदीप यादव वनडे सीरीज के आखिरी मैच में स्क्वॉड का हिस्सा बने थे और केएल राहुल ने उन्हें मुकाबले में भी मैदान पर उतारा था.

    22 महीनों के बाद टेस्ट टीम का बने हिस्सा 

    कुलदीप यादव पिछले कई समय से टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए जूझ रहे. लेकिन इस बार उन्होंने मौका मिलते ही कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच 13 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. वहीं, इस मैच में उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने यासिर अली, मुशफिकुर रहीम और शाकिब अल हसन जैसे बड़े बल्लेबाजों को आउट किया. 

    150 रन पर सिमटी बांग्लादेश की टीम

    27 साल के कुलदीप यादव बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट हासिल करने वाले सातवें गेंदबाज भी बने हैं. वहीं,  बांग्लादेश की टीम इस पारी में 150 रन पर ही ढेर हो गई. इस पारी में कुलदीप यादव के अलावा मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट और उमेश यादव-अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट हासिल किया. 

    Share With Your Friends If you Loved it!