• Sat. Oct 5th, 2024

    Shraddha Murder Case: जंगल से मिले हड्डियों और बालों के गुच्छे श्रद्धा के ही थे, DNA रिपोर्ट में हुई पुष्टि

    Bones, hair from jungle matched with Shraddha Walkar after DNA test

    श्रद्धा वॉकर हत्या मामले में माइटोकॉन्ड्रियल डीएनए विश्लेषण से बालों और हड्डियों के नमूनों की रिपोर्ट मिली है जो श्रद्धा वॉकर के पिता के डीएनए से मेल खाते हैं। दिल्ली पुलिस को सेंटर फ़ॉर डीएनए फ़िंगरप्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक्स की रिपोर्ट मिली है, जिसमें पुष्टि की गई है कि नमूने श्रद्धा वॉकर के हैं।

    रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा वालकर के बाल और हड्डी के नमूने को मिलान उन हड्डियों से हुआ है जो पुलिस को जांच के दौरान महरौली और गुरुग्राम के जंगलों में मिली थी। यह रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सेंटर फॉर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक्स से मिली है। यह जानकारी स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने दी है। 

    स्पेशल सीपी ने क्या कहा?

    स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि श्रद्धा वाकर हत्याकांड में माइटोकॉन्ड्रियल डीएनए रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि बाल और हड्डी का नमूना श्रद्धा वाकर से मेल खा रहा है. दिल्ली पुलिस को सेंटर फॉर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक्स से रिपोर्ट मिल गई है।

    श्रद्धा के पिता और भाई के DNA से हुआ मिलान

    इस खुलासे को लेकर पुलिस ने बताया कि माइटोकॉन्ड्रियल जांच का परिणाम प्राप्त हो गया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया कि मृतक की कथित हड्डी का एक टुकड़ा और बालों का गुच्छा श्रद्धा के पिता और भाई के DNA के साथ मेल खाता है। इससे यह साबित हो ता है कि वह हड्डियां श्रद्धा की ही थी। 

    Share With Your Friends If you Loved it!