• Sat. Nov 23rd, 2024

    ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ फेम सुनील होलकर का हुआ निधन

    Sunil Holkar

    हिंदी और मराठी के जाने-माने अभिनेता सुनील होल्कर का इस साल की शुरुआत में निधन हो गया। वह 40 वर्ष के थे और अपने पीछे माता, पिता, पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म गोश्त एक पैठनिची में उनके काम के लिए जाना जाता था।

    सुनील होलकरने जीते कई दिल

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील होलकर लीवर सोरायसिस की बीमारी से पीड़ित थे। ऐसे में वो लगातार डॉक्टर्स से कंसल्ट कर रहे थे। शुक्रवार 13 जनवरी को उन्होंने आखिरी सांस ली। दर्शकों को आज भी तारक मेहता का उलटा चश्मा में उनके किरदार की एक्टिंग और जोरदार ठहाके याद हैं।

    Sunil Holkar in Tmkoc
    Sunil Holkar in Tmkoc

    माफी मांगना चाहता हूं

    सुनील होलकर को शायद अपनी मौत का पहले ही एहसास हो गया था। अपने दोस्त को सुनील ने आखिरी मैसेज लिखा था। व्हाट्स ऐप पर अपने दोस्त को लिखते हैं कि कि ये उनकी लास्ट पोस्ट है। वो सभी को अच्छे से अलविदा कहना चाहते थे और सबसे मिले प्यार के लिए धन्यवाद। साथ ही सुनील उनसे हुई गलतियों की माफी मांगना चाहते थे। उनके इस मैसेज को उनके दोस्त ने आगे पोस्ट किया था।

    सुनील होलकर के एक्टिंग सफर की अगर बात करें, तो एक्टर ने अशोक हांडे के चौरंग नाट्य संस्थान में कई सा काम किया। सुनील को हमेशा से ही एक एक्टर और कथावाचक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने 12 से भी ज्यादा सालों तक थिएटर के जरिए रंगभूमि को कई कमाल के किरदार दिए। महज 40 की उम्र में उनका यूं जाना कला जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है।

    Share With Your Friends If you Loved it!