• Wed. Nov 6th, 2024

    इंदौर में खेलों के महाकुंभ खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज आज से, रंगारंग कार्यक्रम में होगी शुरुआत

    खेलो इंडिया यूथ गेम्स आज मध्य प्रदेश के इंदौर में शुरू होगा. टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं दोपहर 3 बजे शुरू होंगी और खेलो इंडिया कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन शाम 5.30 बजे अभय प्रशाल में होगा. खेलो इंडिया गेम्स एक छह-खेल प्रतियोगिता है जिसमें टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, लॉन टेनिस और भारोत्तोलन की प्रतियोगिताएं शामिल होंगी.

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के (CM Shivraj Singh Chouhan) कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा है कि, खेल आज को श्रेष्ठ बनाता है और बेहतर भविष्य का निर्माण करता है. खेल से शरीर के साथ मन भी स्वस्थ होता है और जीवन के प्रति उत्साह बढ़ता है. मुख्यमंत्री ने शुभारंभ कार्यक्रम के लिए पधारे कलाकारों, गायकों के साथ पौधारोपण किया.

    कब और कहां खेले जाएंगे खेल

    बताया गया कि इंदौर में 30 जनवरी से 03 फरवरी तक टेबल टेनिस की प्रतियोगिता अभय प्रशाल में होंगी. अभय प्रशाल में टेबल टेनिस का पहला मैच 30 जनवरी को दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगा. इसी तरह 31 जनवरी से 04 फरवरी तक बॉस्केटबाल कॉम्पलेक्स में बॉस्केटबाल, 01 फरवरी से 10 फरवरी तक एमरॉल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल में फुटबॉल (पुरूष), 05 फरवरी से 09 फरवरी तक अभय प्रशाल में कबड्डी, 06 फरवरी से 10 फरवरी तक इंदौर टेनिस क्लब में लॉन टेनिस और 06 फरवरी से 09 फरवरी तक बॉस्केटबाल कॉम्पलेक्स में वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.

    इंदौर के कलेक्टर ने क्या कहा

    वहीं इंदौर के कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी का कहना है कि देश के कोने-कोने से आए खिलाड़ियों का देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में स्वागत है. इंदौर की परंपरा के अनुसार हम आयोजन के लिए तैयार हैं. सभी आधारभूत संसाधन और सुविधाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं. राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिताएं पहली बार इंदौर में आयोजित की जा रही है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत 4 मैदानों पर 6 खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी. इंदौर खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी के लिये पूरी तरह तैयार है.

    Share With Your Friends If you Loved it!