बिहार के रोहतास जिले में बुधवार देर रात एक मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए. डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की एक सब-लाइन पर पहलेजा और करबंदिया रेलवे स्टेशनों के बीच हुई इस घटना में पांच कोच क्षतिग्रस्त हो गए। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण क्या था, लेकिन अधिकारी जांच कर रहे हैं।
झारखंड से कोयला अनलोड करने के बाद मालगाड़ी बुधवार की रात दस बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की ओर आ रही थी। 57 बोगी वाली मालगाड़ी डीएफसीसी लाइन से करवंदिया और पहलेजा स्टेशन के बीच में पोल संख्या 12/12 और 11/24 के बीच पहुंची थी। इसी बीच किसी तरह मालगाड़ी के 13 बोगी बेपटरी हो गए। स्थिति यह थी कि मालगाडी की बोगियां छिटक कर दूर तक चली गई। चालक और गार्ड ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी। कंट्रोल की सूचना पर विभागीय अधिकारियों में खलबली मच गई। पीडीडीयू जंक्शन से भी दुर्घटना राहत यान के साथ अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची।
वहीं डेहरी ऑन सोन से आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे। कुछ देर के लिए यात्री ट्रेनों का परिचालन भी रोक दिया गया। बाद में यात्री ट्रेनों की पटरी तक पहुंचे बोगियों को हटाया गया और यात्री ट्रेनों का परिचालन जारी रखा गया। वहीं अन्य बोगियों को पटरी पर लाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। बृहस्पतिवार की सुबह अथक प्रयास कर मालगाड़ियों कोपटरी पर लाकर मालगाड़ियों का परिचालन भी शुरू कराया गया।