• Wed. Nov 6th, 2024

    आईफोन मेकर Foxconn करेगी भारत में 5,740 करोड़ का निवेश

    Iphone

    फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप, ऐप्पल इंक का एक पुराना साझेदार, चीन से भारत में उत्पादन स्थानांतरित करने के लिए भारत में 700 मिलियन डॉलर का निवेश कर रहा है। इस निवेश से भारत में नई नौकरियों में 5,740 करोड़ रुपए सृजित होने की उम्मीद है। यह कदम फॉक्सकॉन की उत्पादन को उन देशों में स्थानांतरित करने की दीर्घकालिक योजना का हिस्सा है जहां श्रम सस्ता है और पर्यावरण नियम अधिक उदार हैं।

    रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि बेंगलुरु एयरपोर्ट के पास 300 एकड़ में Foxconn नए प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है। इस प्लांट में Apple के हैंडसेट को असेंबल किया जाएगा और इसी प्लांट का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक व्हिलकल के प्रोडक्शन के लिए भी होगा।

    यह फॉक्सकॉन का भारत में अब तक का सबसे बड़ा निवेश है और अगर इसी तरह का निवेश जारी रहा तो भारत जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता उत्पादन करने वाला देश बन जाएगा। भारत में इस निवेश से करीब एक लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

    Foxconn

    Foxconn के चीन के एक प्लांट में करीब 2,00,000 कर्मचारी काम करते हैं। एपल और Foxconn ने इस रिपोर्ट पर फिलहाल कुछ नहीं कहा है। हाल ही में फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू ने इसी सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। कर्नाटक राज्य सरकार ने भी तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।  Foxconn के अलावा भारत में आईफोन का प्रोडक्शन Wistron Corp और Pegatron Corp भी कर रही हैं।

    भारत में सेमीकंडक्टर का प्रोडक्शन

    हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि वेदांता ग्रुप और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग दिग्गज फॉक्सकॉन गुजरात के धोलेरा में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग के लिए प्लांट की शुरुआत करने जा रहे हैं। इसकी जानकारी राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को दी है। 

    वेदांता और फॉक्सकॉन ने पिछले साल सितंबर में गुजरात सरकार के साथ प्लांट लगाने के लिए 1,54,000 करोड़ रुपये के एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह भारत में सेमीकंडक्टर्स के लिए पहली मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी होगी। बता दें कि भारत में कई कंपनियां कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का निर्माण तो कर रही हैं लेकिन सेमीकंडक्टर अब भारत में पहली बार तैयार होगा।

    Share With Your Friends If you Loved it!