• Mon. Dec 23rd, 2024

    इंदौर में रामनवमी पर हुए हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत

    Indore news

    इंदौर में रामनवमी के दिन गुरुवार को हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर परिसर में बनीं बावड़ी के ऊपर की छत धंसने से कई लोग बावड़ी में गिर गए थे। सुबह करीब 11.30 बजे की घटना के बाद से अभी तक चले रेस्क्यू अभियान में अब तक कई लोगों को बावड़ी से निकाला गया, जिनमें दो बच्चियां भी हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

    इंदौर कलेक्टर कार्यालय के डॉक्टर इलैयाराजा टी ने कहा कि हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं, लेकिन उनमें से दो को छुट्टी दे दी गई है. 35 लोगों की मौत हो गई है और एक व्यक्ति अब भी लापता है। सेना, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) सभी खोज और बचाव के प्रयासों में शामिल हैं।

    हादसे में अब तक कुल 35 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 1 घायल की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। मृतकों में एक सास-बहू भी शामिल हैं। एक दर्जन से अधिक शव सेना ने देर रात निकाले।

    सेना ने संभाला मोर्चा 

    महू से आई सेना की 3 टुकड़ियों के 70 जवान बचाव कार्य कर रहे हैं। रात करीब 11 बजे के बाद सेना के जवान बावड़ी में उतरे और 4 शवों को बाहर निकाला, इसमें 3 पुरुष और 1 महिला का शव शामिल था। बावड़ी में पानी के रिसाव के बीच सरिए काटकर सेना के जवान नीचे पहुंचे थे। शवों को बाहर निकालते ही एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया था।

    इंदौर के स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी के मौके पर भारी संख्या में लोग दर्शन के लिए आए थे। उसी दौरान बावड़ी के ऊपर की छत अचानक ढह गई और कई लोग बावड़ी में गिर गए।

    Share With Your Friends If you Loved it!