• Tue. Nov 5th, 2024

    देहरादून: उत्तराखंड में हेल्थ एटीएम की शुरुआत

    Health ATM

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को राज्य सचिवालय में जेके टायर लिमिटेड कंपनी और यस बैंक द्वारा सीएसआर के तहत स्थापित हेल्थ एटीएम का उद्घाटन किया. यस बैंक ने सचिवालय डिस्पेंसरी, विधानसभा डिस्पेंसरी और टनकपुर अस्पताल में एक-एक हेल्थ एटीएम लगाया है।

    वहीं, जेके टायर कम्पनी की ओर से पुलिस लाइन, जेएलएन जिला चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय नैनीताल, सयुंक्त चिकित्सालय टनकरपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जसपुर, उप जिला चिकित्सालय, रानीखेत, अल्मोड़ा में एक-एक हेल्थ एटीएम स्थापित किए गए हैं। इन 9 हेल्थ एटीएम के माध्यम से आम जनमानस द्वारा स्वयं अपने विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण किए जा सकेंगे। इनमें हीमोग्लोबिन, टीएलसी एण्ड डीएलसी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, यूरिक ऐसिड, कॉलेस्ट्रॉल, एचबीएसी, ब्लड ग्रुप, लिपिड प्रोफाइल, ट्राईगिलसाइड, लाइकोप्रोटिन, प्रेग्नेन्सी टेस्ट और किडनी टेस्ट आदि सहित कुल 72 टेस्ट किए जा सकते हैं। इन हेल्थ एटीएम पर यह जांच सुविधा निःशुल्क रहेगी। इस सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि इन हेल्थ एटीएम की जांच के नतीजे के आधार पर स्वयं औषधि न लें। परिणाम सामान्य न होने पर चिकित्सक का परामर्श अवश्य लें।

    स्वास्थ्य विभाग, आईओसीएल, यस बैंक और जेके टायर के अधिकारियों के साथ बैठक सीएम धामी ने बैठक की। सीएम की उपस्थिति में महानिदेशक स्वास्थ्य और उक्त कम्पनियों के मध्य स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग के लिए एमओयू साइन किया गया। धामी ने इंडियन ऑयल कॉरपोरशन लिमिटेड के सौजन्य से सीएसआर के तहत राज्य के सभी ब्लॉकों में उपलब्ध कराई जाने वाली 40 ट्रू नेट मशीनों का भी लोकार्पण किया। इन ट्रू नेट मशीनों की सहायता से टीबी, कोविड और अन्य रोगों की जांच में सहायता मिलेगी। यह मशीनें राज्य के 40 दूरस्थ स्थानों में क्रियाशील रहेंगी।

    Share With Your Friends If you Loved it!