हाल ही में कई ट्विटर यूजर्स के नाम से ब्लू टिक हटाए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की भरमार है. इसी हंगामे के बीच बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के ट्विटर हैंडल पर ब्लू टिक बहाल होने की खबर सुर्खियों में रही. एक अनोखे इशारे में, अमित जी ने इसके लिए ट्विटर के सीईओ एलोन मस्क के प्रति आभार व्यक्त किया.
तू चीज बड़ी है मस्क मस्क
अमिताभ बच्चन ने एलॉन मस्क को उत्तर प्रदेश के डायलेक्ट में थैंक यू कहा है. एक्टर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ए Musk भैया! हम आपको धन्यवाद देते हैं! हमारे नाम के आगे ब्लू टिक (Blue Tick) लग गया! तू चीज बड़ी है musk musk, तू चीज बड़ी है, musk. पहले आप भी वायरल हो रहे इस ट्वीट पर एक नजर डाल लीजिए…
आपको याद दिला दें कि तू चीज बड़ी है मस्त मस्त गाना साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘मोहरा’ का है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने शुक्रवार को ट्विटर ब्लू टिक को रीस्टोर करने के लिए ट्वीट किया था, हे ट्विटर भाई! अब मैंने पेमेंट भी कर दिया है, तो मेरे नाम के आगे ब्लू टिक वापस लगा दो जिससे लोगों को पता चले कि ये अमिताभ बच्चन ही है.
ट्विटर ने एक पे मॉडल के तहत कई हाई-प्रोफाइल यूजर्स से ब्लू टिक ले लिया था. इससे पहले इस बात की घोषणा की गई थी कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट (Twitter) अकाउंट्स के वेरिफाइड चेक-मार्क स्टेटस को हटा देगी. इन अकाउंट्स को ट्विटर ने एलॉन मस्क के टेकोवर से पहले वेरिफाए किया था.