भारत के सबसे तेजस्वी प्रधानमंत्रीयो मेसे एक, भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज 16 ऑक्टोबर को शाम 5:05 बजे दिल्ली के एम्स अस्पताल मे निधन हो गया. वो 93 साल के थे. भारतीय राजनीती मे अपनी अलग छवी उभारनेवाले वो एक ओजस्वी व्यक्तित्व के रूप मे जाने जाते है. कल रात से ही उनकी नाजूक हालत को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी एम्स पहुचे थे. समस्त परिजानो को भी बुला लिया गया. आज नया मेडिकल बुलेटिन सुबह 11 बजे जारी किया गया जीसमे, वाजपेयी की हालत अभीबी नाजूक होने की बात कही गयी. पीएम मोदी दोबारा दोपहार एम्स पहुचे और करिब 45 मिनिट वहा रहे. दिल्ली के मुख्यमंत्री भी यहा पहुचे थे. लालकृष्ण अडवाणी, सुमित्रा महाजन, जे पी नड्डा, राम विलास पासवान, गिरीराज सिंह , राजनाथ सिंह आदी दिग्गज नेता भी एम्स पहुचे.
Comments are closed.