• Sat. Nov 23rd, 2024

    सीबीएसई 12वीं के रिजल्‍ट घोषित, फिर लड़कियों ने मारी बाजी

    CBSE

    सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल 12वीं क्लास में 87.33 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. जो पिछले वर्ष की तुलना में 5.38 प्रतिशत कम है. लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में 6 फीसदी बेहतर रहा है. लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68 फीसदी रहा है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 84.67 प्रतिशत रहा है. त्रिवेंद्रम जोन ने 99.91 प्रतिशत के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. 

    इसके बाद दूसरे नंबर पर बेंगलूरु, तीसरे पर चेन्नई और चौथे नंबर पर दिल्ली के छात्रों ने हाईएस्ट स्कोर हासिल किया. 97 प्रतिशत से अधिक रिजल्‍ट के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय ने सबसे अच्‍छा प्रदर्शन किया है.

    छात्र, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट्स cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाकर 12वीं क्लास का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.

    अधिकारियों ने कहा कि बोर्ड ने छात्रों को उनके स्कोर के आधार पर फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन देने की प्रथा को खत्म करने का फैसला किया है. अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए सीबीएसई अपने छात्रों को फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन नहीं देगा.

    ऐसे चेक करें रिजल्ट

    • आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
    • होम पेज पर, CBSE 12th Result लिंक पर क्लिक करें.
    • लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
    • आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
    • रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करें.

    स्टूडेंट्स वेबसाइट के अलावा डिजिलॉकर पर भी रिजल्ट देख सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजे देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर, स्कूल नंबर, डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. जानकारियां सबमिट करने से पहले दूसरी बार जरूर चेक करें.

    Share With Your Friends If you Loved it!