• Tue. Nov 5th, 2024
    ipl 2023

    आकाश का जन्म 25 नवंबर 1993 को हुआ था। उन्होंने 2013 में एक त्रासदी में अपने पिता को खो दिया था, जो भारतीय सेना में थे।। बचपन से आकाश को क्रिकेट खेलने का बेहद शौक था, लेकिन उन्होंने इसे छोड़ इंजीनियरिंग करने का फैसला किया। इंजीनियरिंग के दौरान आकाश सिर्फ टेनिस बॉल से खेलते रहे। इंजीनियरिंग के बाद आकाश ने क्रिकेट में करियर बनाने का फैसला लिया। 24 साल की उम्र तक आकाश ने सिर्फ टेनिस बॉल से खेलते रहे थे और लेदर बॉल को हाथ तक नहीं लगाया था। 

    ipl 2023 akash madhwal

    आकाश 140+ स्पीड से यॉर्कर फेंकने में माहिर

    सिर्फ इस मैच में नहीं आकाश ने इस पूरे सीजन अपनी रॉ पेस और घातक यॉर्कर से काफी प्रभावित किया है। वह इस सीजन सात मैचों में 7.77 की इकॉनमी और 9.92 के स्ट्राइक रेट से 13 विकेट ले चुके हैं। आकाश ने अपनी गेंदबाजी से जसप्रीत बुमराह की कमी नहीं खलने दी है। आकाश लगातार 140+ की स्पीड से यॉर्कर फेंकने में माहिर है।

    ipl 2023 akash madhwal and rishabh pant

    ऋषभ पंत से आकाश का खास कनेक्शन

    रुड़की के ढंडेरा के स्थानीय निवासी आकाश और भारत के प्रसिद्ध विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बीच की अनूठी कड़ी के बारे में कम ही लोग जानते हैं। आकाश पंत का पड़ोसी है और उसने भी पंत की तरह अवतार सिंह से प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली है. हाल ही में एक अखबार को दिए इंटरव्यू में अवतार ने खुलासा किया कि आकाश का घर पंत के घर के ठीक सामने है।

    ipl 2023 akash madhwal

    क्वालिफायर-2 में मुंबई को आकाश से काफी उम्मीदें

    आकाश अब मुंबई को क्वालिफायर-दो में गुजरात टाइटंस पर जीत दिलाने की कोशिश करेंगे। पिछले हफ्ते ही उन्होंने गुजरात के खिलाफ लीग राउंड के मैच में ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल और डेविड मिलर के विकेट झटके थे। आकाश को डेथ ओवर स्पेशलिस्ट भी बोला जाने लगा है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेथ ओवर में जबरदस्त गेंदबाजी की थी। विवरांत और मयंक अग्रवाल को आउट करने के अलावा आकाश ने इनफॉर्म हेनरिच क्लासेन और हैरी ब्रूक का विकेट लिया था।

    Share With Your Friends If you Loved it!