• Tue. Nov 5th, 2024

    नागपुर में गाय तस्करों को बचाने के मामले में आठ पुलिसकर्मी निलंबित, 21 मुख्यालय से किए गए अटैच

    police arrested the smugglers

    यशोधरा नगर थाने की सीमा के अंतर्गत गायों की तस्करी के मामले में मोबाइल फोन की जांच की गई। जिसमें पुलिसकर्मियों की मिलीभगत सामने आई। जिसके बाद अधिकारियों ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की।

    महाराष्ट्र के नागपुर शहर में अवैध गाय तस्करों के साथ कथित मिलीभगत के आरोप में आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि 21 पुलिसकर्मियों को मुख्यालय से अटैच किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

    यशोधरा नगर थाने की सीमा के अंतर्गत गायों की तस्करी के मामले में मोबाइल फोन की जांच की गई। जिसमें पुलिसकर्मियों की मिलीभगत सामने आई। जिसके बाद अधिकारियों ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की।

    नागपुर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने क्राइम ब्रांच यूनिट के चार अधिकारियों समेत 21 पुलिसकर्मियों को मुख्यालय से अटैच किया। उन्होंने कहा कि यशोधरा नगर थाने के इंस्पेक्टर का तबादला कर दिया गया है और डीबी (डिटेक्शन ब्रांच) दस्ते के आठ कर्मियों को गाय तस्करों से मिलीभगत के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच में खुलासा हुआ है कि कुछ बीट मार्शल गाय तस्करों के संपर्क में थे और उनकी मदद कर रहे थे।

    वरिष्ठ नागरिक की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारे को किया गिरफ्तार 
    मुंबई पुलिस ने मंगलवार को 85 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या का 12 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 30 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। 
    मृतक मुरलीधर नाइक का शव सोमवार सुबह उपनगरीय सांताक्रूज स्थित उनके फ्लैट के बेडरूम में मिला। उनके हाथ-पैर कपड़े से बंधे हुए थे। मौके से नाइक की सोने की चेन और एक घड़ी चोरी की गई। पुलिस लूट के मकसद से हत्या मानकर मामले की जांच में जुटी थी।  

    Share With Your Friends If you Loved it!