• Fri. Nov 22nd, 2024

    पहलवानों के आंदोलन से अलग हुईं साक्षी मलिक

    sakshi malik

    भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल 2016 रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने आंदोलन से अपना नाम वापस ले लिया है। साक्षी मलिक पहलवानों के दरना प्रदर्शन से पीछे हट गई हैं। साक्षी ने पहलवानों के आंदोलन से अपना नाम वापस लेते ही तुरंत अपनी रेलवे की नौकरी भी ज्वाइन कर ली है। 

    Sakshi Malik at wrestlers protest

    प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी जिसके बाद साक्षी मलिक ने यह फैसला लिया है। बता दें कि विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के नेतृत्व में तमाम पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मर्चा खोल रखा था। ये पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे। पहलवानों ने बृजभूषण शरण पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।

    Share With Your Friends If you Loved it!