• Thu. Sep 19th, 2024

    हिमाचल प्रदेश: कालका-शिमला NH बंद, दूध-ब्रेड की गाड़ियां वापस भेजीं

    हिमाचल प्रदेश

    हिमाचल प्रदेश में लगातार जारी बारिश से भारी तबाही हुई है। 4,000 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। चंद्रताल में फंसे 300 लोगों का आज सुबह पांच बजे से बचाव अभियान शुरू कर दिया है। कालका-शिमला हाईवे बंद होने से परवाणू से ब्रेड-दूध के ट्रक वापस भेजे। शामती में दो मकान ढह गए हैं।

    हिमाचल प्रदेश में 72 घंटे से ज्यादा की मूसलाधार बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। दो दिन के भीतर 21 लोगों की जान जा चुकी है। सोमवार को आठ और लोगों की मौत हो गई है जबकि छह उफनती नदियों और नालों में बह गए हैं। बीते 24 जून को हिमाचल पहुंचा मानसून अब तक 63 लोगों की जान ले चुका है।

    Also Read: Deadpool 3: Hugh Jackman Returns In Wolverine

    वहीं, भारी बारिश के चलते श्रीखंड महादेव की पवित्र यात्रा भी स्थगित कर दी है। बीच राह में टेंटों में फंसे यात्रियों को मौसम साफ होते ही वापस लाया लाएगा। सोमवार को कुल्लू जिला में फिर बादल फटा है। लगघाटी के फलाण में बादल फटने से 100 बीघा जमीन बह गई है। सरकारी तार स्पेन भी क्षतिग्रस्त हो।

    shimla

    Read: SDM ज्योति मौर्य केस: मनीष दुबे का होगा सस्पेंशन

    Share With Your Friends If you Loved it!