कानपुर के एक स्कूल में एक 10वीं कक्षा के छात्र की उसके क्लासमेट ने चाकू से हत्या कर दी। मृतक छात्र का नाम नीलेंद्र तिवारी (15) था। वह न्यू आजाद नगर के प्रयाग विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के कक्षा 10 के सेक्शन ए में पढ़ता था।
बताया गया है कि नीलेंद्र तिवारी (15) का शनिवार को क्लासमेट से किसी बात पर झगड़ा हो गया था। विवाद में साथी छात्रों ने बीच-बचाव करके मामला शांत करा दिया था। सोमवार को दोनों छात्र स्कूल पहुंचे थे। इसके बाद एक बार फिर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ।
Also Read: त्रिची हवाई अड्डे पर यात्री के बैग से 47 सांप और 2 छिपकलियां जब्त कीं
आरोपी छात्र बैग में चाकू रखकर लाया था। उसने बैग से चाकू निकालकर नीलेंद्र के पेट और गले पर कई वार कर दिए। क्लास में चीख-पुकार मच गई। वहां मौजूद छात्रों के बीच हड़कंप मच गया।
Also Read: महाराष्ट्र: जयपुर-मुंबई ट्रेन में गोलीबारी, एएसआई समेत चार लोगों की मौत
कानपुर: खून से लथपथ जमीन पर पड़ा छात्र
स्कूल स्टॉफ मौके पर पहुंचा। तो नीलेंद्र तिवारी खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। आनन-फानन में पहले उसे बिधनू के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे हैलट अस्पताल रेफर किया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Also Read: Daredevil dies after falling from the 68th floor
पुलिस ने स्कूल में पहुंचकर आरोपी छात्र से पूछताछ शुरू की है। एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें छात्र को तख्त के पाए से रस्सी से बांधा गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसने नीलेंद्र को क्यों मार दिया? इसका सटीक कारण अभी सामने नहीं आया है।
हत्याकांड के बाद स्कूल के बच्चों को सुरक्षित उनके घर भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त क्लास में कोई टीचर मौजूद नहीं था। पुलिस स्कूल के CCTV की जांच कर रही है। साथ ही, स्टाफ के भी बयान लिए जा रहे हैं।
Also Read: Patha Yedla Lanka bridge to be repaired soon