• Sat. Oct 5th, 2024

    नागपुर: ‘नासा’ में नौकरी का झांसा देकर ठगी, नौकरी के नाम पर लूटे 5 करोड़ 31 लाख 70 हजार

    नासा

    आप जितनी गहराई में जाएंगे, अपराध उतना ही गहरा होता जाएगा। व्यापारियों के दोहरे हत्याकांड में शामिल तलमले के मामले में भी यही हो रहा है। इस शख्स ने ना सिर्फ व्यापारियों को मौत के घाट उतारा है बल्कि नागपुर शहर से कई व्यापारियों को लूटा है। ‘नासा’ संस्था में नौकरी पाना दुनिया भर के युवाओं का सपना होता है। जालसाज का नाम ओमकार तलमले है और ओमकार ने इन 111 लोगों से 5 करोड़ 31 लाख 70 हजार रुपये हड़प लिए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ओमकार ने पैसे का लालच देकर दो व्यापारियों की हत्या भी कर दी।

    एक सप्ताह पहले, ओमकार ने पैसे का लालच दिया और कोंढाली के पास कुछ गैंगस्टरों की मदद से नागपुर शहर के दो व्यापारियों का अपहरण कर लिया और फिर उनके शवों को वर्धा जिले में एक नदी में फेंक दिया।

    Also Read: Jammu and Kashmir: Search on for terrorists who killed 3 soldiers in Kulgam

    नागपुर पुलिस के कार्रवाई के बाद उजागर हुआ ‘नासा घोटाला

    Omkar Talmale
    Omkar Talmale

    इस मामले में नागपुर पुलिस द्वारा ओंकार की गिरफ्तारी के बाद यह घटना तब सामने आई जब युवकों ने हिम्मत जुटाई और सामने आकर धोखाधड़ी की शिकायत नागपुर सिटी पुलिस से की। ओंकार ने कई युवाओं को फर्जी नियुक्ति पत्र भी भेजे।नासा में नौकरी दिलाने के नाम पर यह पूरा घोटाला सामने आया है।

    Also Read: Unlock Your Creativity: Heartwarming Friendship Day Ideas to Cherish

    पुलिस को ठगे गए युवक ओमकार तलमले ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक वह 2017 से नासा में वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत है। वह युवाओं को दिखाता था कि अपने संपर्कों के जरिए उन्हें नासा और इसरो जैसे संगठनों में नौकरी मिल सकती है। उनसे कदम-कदम पर लाखों रुपये लूटे जाते रहे। ओमकार ने कई युवकों को नासा के फर्जी लेटर पैड पर नियुक्ति पत्र भेजा था। फिलहाल, हत्या के मामले में ओंकार तलमले नागपुर ग्रामीण पुलिस की हिरासत में हैं। जल्द ही नागपुर शहर की पुलिस इस धोखाधड़ी मामले की कमान अपने हाथ में ले लेगी और उसके बाद धोखाधड़ी मामले की गहनता से जांच की जाएगी।

    Also Read: Manipur Cashes: Intense gunfire erupts in Bishnupur

    Share With Your Friends If you Loved it!