• Mon. Nov 25th, 2024

    दिल्‍ली नाबालिग रेप कांड: अस्पताल के बाहर पूरी रात सोईं DCW चीफ स्वाति मालीवाल

    DCW चीफ स्वाति मालीवाल

    दिल्ली महिला आयोग (DCW) की मुख्य स्वाति मालीवाल ने सोमवार को एक अस्पताल में धरना दिया, और यह दावा किया कि उन्हें उस किशोरी से मिलने से रोक दिया गया था, जिसके साथ एक दिल्ली सरकारी अधिकारी ने रेप किया है। पुलिस के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक प्रेमोदय खाखा ने नवंबर 2020 और जनवरी 2021 के बीच कई बार उस किशोरी के साथ रेप किया।अधिकारी की पत्नी पर भी पीड़िता को गर्भपात के लिए दवाएं देने का आरोप लगाया गया है। खाखा और उनकी पत्नी से सोमवार को पूछताछ की गई।

    Also Read: बदमाशों ने ज्योतिषी से जाना चोरी करने का शुभ मुहूर्त, फिर एक करोड़ रुपये की डकैती को दिया अंजाम

    दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष मालीवाल ने आरोप लगाया कि अस्पताल अधिकारियों ने उन्हें पीड़िता से मिलने की अनुमति नहीं दी। महिला आयोग ने एक बयान, ‘‘अस्पताल के निदेशक डीसीडब्ल्यू प्रमुख से मिलने आए और उन्हें सूचित किया कि दिल्ली पुलिस के डीसीपी और एसीपी अस्पताल के अंदर हैं और उनसे उन्हें (मालीवाल) पीड़िता से नहीं मिलने देने के लिए कहा है।’’ आयोग ने दिल्ली पुलिस और शहर सरकार के महिला एवं बाल विकास और सेवा विभाग को भी नोटिस भेजकर मामले में कार्रवाई के लिए कहा है।

    Also Read: फेमस हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का 40 साल की उम्र में निधन

     DCW चीफ स्वाति मालीवाल

    ‘बेटियों की सुरक्षा करने वाला ही बना दरिंदा’: DCW

    सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर अपने पोस्ट में मालीवाल ने कहा, ”कल दोपहर 12 बजे से मैं पीड़िता बच्ची या उसके परिवार से मिलने के लिए अस्पताल के बाहर बैठी हूँ। रात को अस्पताल के बाहर ही सोई। NCPCR को लड़की की माँ से मिलवा सकते हैं तो मुझे क्यों रोकने के लिए बोला गया है? क्या छुपाने की कोशिश है?” मालीवाल ने कहा कि यह ‘चौंकाने वाला’ है कि दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज होने के 8 दिन बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया।

    दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया जा रहा है। जिसका काम बेटियों की सुरक्षा करना है वही दरिंदा बन जाएगा तो बेटियां कहां जाएंगी। उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “यहां तक कि मुझे दिल्ली पुलिस के कहने पर पीड़िता से मिलने की इजाजत नहीं दी गई। मैं पीड़िता से मिलूंगी और हर संभव सहायता प्रदान करूंगी।’’ महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से गिरफ्तारी के विवरण के साथ एफआईआर की एक प्रति भी उपलब्ध कराने को कहा है।

    Also Read: All’s well, we’re confident: Isro chief Somanath

    स्वाति मालीवाल का NCW अध्यक्ष को जवाब

    ‘एक्स’ पर जारी राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) अध्यक्ष रेखा शर्मा के बयान में कहा गया कि डीसीडब्ल्यू का ‘‘अपना अधिकारी पिछले दो वर्षों से एक किशोरी के साथ बलात्कार कर रहा था।’’ इसके जवाब में मालीवाल ने कहा कि ‘‘झूठे आरोप और आयोग को बदनाम करने’’ के लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मालीवाल ने कहा, ‘‘एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष और कुछ भाजपा नेताओं द्वारा फैलाए जा रहे झूठ पर कड़ी आपत्ति जताई गई है, जिसमें कहा गया है कि आरोपी डीसीडब्ल्यू का कर्मचारी है। यह बयान एक दुष्प्रचार है। ऐसी फर्जी खबरें फैलाने और आयोग को बदनाम करने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’

    Also Read: John Cena ‘especially excited’ to make wrestling debut in India on WWE return

    Share With Your Friends If you Loved it!