• Sat. Oct 5th, 2024

    छोटी उम्र के प्रज्ञानंद ने दिग्गज कार्लसन के पसीने छुड़ाए, टाईब्रेकर में मिली हार

    praggnanandhaa vs carlsen

    आर प्रज्ञानंद वर्ल्ड कप के खिताब को हासिल करने में असफल रहे हैं. फाइनल में दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने उन्हें हराकर भारतीय लोगों का दिल दुखाया. दुनिया के अग्रणी खिलाड़ी कार्लसन ने अपने पहले खिताब को जीता. प्रज्ञानंद ने टाईब्रेकर में हार माननी पड़ी. उन्होंने खिताब को हासिल नहीं किया, लेकिन उनकी खिलाड़ी कार्लसन के खिलाफ दिखाई देने वाली खेलकूद की तरीके ने उन्हें पूरी दुनिया के दिलों में जगह बना ली. प्रज्ञानंद वर्ल्ड कप के फाइनल में उम्र के केवल युवा खिलाड़ी हैं और उन्होंने खिताबी मुकाबले में कार्लसन को खूबसुरती से टक्कर दी.

    Also Read: Neymar To Come To India As Part Of Al-Hilal In AFC Champions League 2023-24

    शुरुआती 2 राउंड ड्रॉ पर समाप्त होने के बाद दोनों के बीच गुरुवार को टाईब्रेकर खेला गया. जहां 25 मिनट के पहले रैपिड गेम में दुनिया ने नंबर वन खिलाड़ी ने बाजी मार ली और इसी के साथ 1-0 से बढ़त बना ली थी. इसमें 47 चाल चली गई. दूसरे गेम में भारतीय स्टार के वापसी का मौका था. इससे पहले प्रज्ञानंद ने सेमीफाइनल में टाईब्रेक में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी फाबियानो करुआना को हराकर फाइनल में एंट्री की थी. उन्होंने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट 2024 में भी अपनी जगह पक्की कर ली है.

    Also Read: Aadhaar-Based Payment For MGNREGS Will Become Mandatory

    Share With Your Friends If you Loved it!