• Wed. Nov 6th, 2024

    अनएकेडमी टीचर ने भारत पर आक्रमण करने वाले मोहम्मद ग़ोरी से की पीएम मोदी की तुलना

    Unacademy

    ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफ़ॉर्म अनएकेडमी के शिक्षक अवध ओझा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलनामोहम्मद ग़ोरी से की है, और कहा है कि नया संसद भवन नरेंद्र मोदी का ‘महल’ होगा। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

    Also Read: नागपुर: भैंस ने निगली सोने की चेन, सर्जरी करके निकाली गई

    वीडियो में अवध ओझा कहते दिख रहे हैं कि मुगल वंश की तरह एक मोदी राजवंश भी होगा। अगर पीएम मोदी की कोई संतान नहीं है तो यह कोई मुद्दा नहीं है। क्योंकि मोहम्मद ग़ोरी की भी कोई संतान नहीं थी। नया संसद भवन मोदी का महल होगा।

    Also Read: Mahatma Gandhi: The Iconic Leader Whose Life Held Surprising Secrets

    अनएकेडमी: शिक्षकों की विवादित बयानों से चौंकाने वाली घटनाएं

    अवध ओझा
    अवध ओझा

    गौरतलब है कि करीब एक महीना पहले अनएकेडमी के एक अन्य टीचर करण सांगवान ने छात्रों को पढ़ाते-पढ़ाते विवादित बातें की थीं। उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ नफरत फैलाने वाली बातें छात्रों से कही थी। शिक्षक ने कहा था, “एक चीज याद रखना। अगली बार जब भी अपना वोट दो, किसी पढ़े-लिखे इंसान को अपना वोट देना ताकि ये सबकुछ जीवन में दुबारा न झेलना पड़े। ठीक है। चलो। अगली बार ध्यान रखिएगा। ऐसे इंसान को चुनें जो पढ़ा-लिखा हो। जो समझ सके चीजों को। वैसे इंसान को ना चुनें जिसे सिर्फ बदलना आता हो। नाम चेंज करना आता हो। आप अपना फैसला ठीक तरह से लें।”

    Also Read: Asian Games 2023: विथ्या रामराज ने की पीटी उषा के नेशनल रिकॉर्ड की बराबरी

    कौन था मोहम्मद ग़ोरी

    मोहम्मद ग़ोरी
    मोहम्मद ग़ोरी

    मोहम्मद ग़ोरी अफगानिस्तान से था। उसने भारत पर आक्रमण किया था और कत्लेआम कर लूटपाट की थी। उसने भारत में तुर्क साम्राज्य स्थापित किया था। वह भारत में लूटपाट के साथ ही इस्लामी साम्राज्य के विस्तार के लिए भी आया था। उसने 1175 में मुल्तान पर पहला हमला किया था। गौरी ने 1178 में गुजरात पर आक्रमण किया था। इस लड़ाई में उसे मूलराज द्वितीय ने हराया था।

    Also Read: Simple DIY Home Hacks to Make Life Easier

    Share With Your Friends If you Loved it!