• Fri. Nov 22nd, 2024

    इस्राइल और गाजा में मौतों का आंकड़ा 48 घंटे के अंदर 1100 के पार

    israel hamas war

    इस्राइल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध में अब तक 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को हमास की ओर से अचानक किए गए हमलों में इस्राइल के 600 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं, इस्राइल की ओर से पलटवार में गाजा पट्टी से करीब 350 मौतों की बातें सामने आ रही हैं। इस बीच अमेरिका-भारत समेत कई देशों ने इस आतंकी हमले की निंदा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने इस्राइल पर हमलों के मद्देनजर उसे आठ अरब डॉलर की आपात मदद मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है।

    Also Read: Sikkim flash floods: 53 killed as 27 bodies recovered from Teesta river

    इस्राइल में सभी भारतीय सुरक्षित

    इस्राइल और गाजा में रहने वाले सभी भारतीय सुरक्षित हैं। हमास और इस्राइल के बीच छिड़े युद्ध के बाद से किसी भारतीय नागरिक या सैलानी के साथ किसी तरह की अनहोनी की खबर नहीं है। वहां फंसे भारतीय तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास से उन्हें सुरक्षित निकालने का अनुरोध कर रहे हैं। इस्राइल में करीब 18,000 भारतीय रहते हैं, जिनमें बड़ी संख्या छात्रों की हैं। हिब्रू विश्वविद्यालय में मेडिकल की छात्रा बिंदु ने बताया कि वह भारतीय दूतावास की तरफ से जारी परामर्श का पूरी तरह से पालन कर रही है और सुरक्षित महसूस कर रही है। बिंदु ने बताया कि सभी भारतीय छात्र एक-दूसरे के संपर्क में हैं और लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। कुछ और छात्रों ने कहा कि उन्हें स्थिति नियंत्रण में आती दिख रही है और हमें बेवजह दहशत नहीं फैलानी चाहिए।

    israel hamas war

    Also Read: India issues advisory for its citizens as Israel declares war on Hamas

    मेडिकल के ही छात्र विकास शर्मा ने बताया कि हमले के चलते स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन सभी भारतीय छात्र सुरक्षित हैं। सभी एक-दूसरे के संपर्क में हैं और वाट्सएप के जरिये भारतीय दूतावास से भी जुड़े हुए हैं। गाजा में रहने वाली एक भारतीय ने भी कहा कि स्थिति भयावह है। न इंटरनेट कनेक्शन काम कर रहा है और न ही बिजली है, लेकिन वह उसका परिवार सुरक्षित है। 

    Also Read: Israel announces “state of war” following missile strikes from Gaza

    फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के प्रयास तेज

    हमास के हमले के बाद इस्राइल में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने रविवार को कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनका कार्यालय इस्राइल की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। लेखी ने कहा, पहले भी आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों के छात्र विदेशों में फंस गए थे। ऑपरेशन गंगा हो या वंदे भारत, हम सभी को वापस लेकर आए। इस्राइल स्थित भारतीय दूतावास व फलस्तीन में भारतीय प्रतिनिधि कार्यालय ने एडवाइजरी जारी कर वहां रहने वाले भारतीय छात्रों समेत सभी नागरिकों से सतर्क रहने और अधिकारियों की सलाह के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह कर चुके हैं।

    Also Read: दिल्ली: पाइपलाइन से तेल चोरी करने के लिए इस चोर ने खोद डाली 40 मीटर लंबी सुरंग

    Share With Your Friends If you Loved it!