• Tue. Nov 26th, 2024

    जालंधर: फ्रिज का कंप्रेसर फटने से घर में लगी आग, 5 लोगों की झुलसने से मौत

    fridge

    पंजाब के जालंधर में रविवार रात एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. मरने वालों की पहचान अक्षय, यशपाल घई, मंशा, दीया और रुचि के नामों से हुई है. वहीं यशपाल का बेटा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, जिसे गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, और उसका इलाज लुधियाना के डीएमसी के निर्देशन में चल रहा है.

    Also Read: 7 से 30 नवंबर तक होंगे पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव

    घटना जालंधर के अवतार नगर की गली नंबर 12 की है. मृतक यशपाल घई के भाई राज घई का कहना है कि उनके भाई ने लगभग सात महीने पहले डबल डोर फ्रिज खरीदा था. जिसका देर रात धमाके के साथ कंप्रेसर फट गया और उसके बाद घर में आग लग गई. घर के बाहर निकलने का किसी को मौका नहीं मिल पाया. इससे 65 साल के यशपाल घई और उनके बेटे-बहू सहित 2 बच्चियों की झुलसने से मौत हो गई. वहीं उनकी बुजुर्ग भाभी घर के बाहर थी तो वो सुरक्षित बच गई.  

    Also Read: World Post Day: Celebrating the Power of Mail in the Digital Age

    जालंधर: घर के साथ-साथ गली में फैली गैस

    Family in Jalandhar who died

    फ्रिज के कंप्रेसर में ब्लास्ट से घर के साथ-साथ गली में गैस फैल गई. इसकी वजह से फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मचारी देर रात तक आग पर काबू पाने में लगे रहे. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने ही घर के अंदर से लोगों को बाहर निकाला, जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया और दो लोगों को निजी अस्पताल रेफर किया गया. वहीं इलाज के दौरान उन दोनों की भी मौत हो गई. 

    Also Read: Shah Rukh Khan को मिली जान से मारने की धमकी के, दी गई Y+ सिक्योरिटी

    हादसे के समय मैच देख रहे थे परिवार के लोग

    बताया जा रहा है कि हादसे के समय घर के सदस्य किक्रेट मैच देख रहे थे. इस दौरान जोरदार धमाके के साथ आग फैल गई. कंप्रेसर में ब्लास्ट से गैस की वजह से घर के लोग बेहोश होकर आग से घिर गए. जालंधर से आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील रिंकू ने परिवार में घटना का शिकार होने से बची बुजुर्ग महिला से मिलकर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने परिवार को मदद का भरोसा दिया.

    Also Read: Akshay Kumar RETURNS as Vimal Ambassador a Year After Backlash

    Share With Your Friends If you Loved it!