• Fri. Nov 22nd, 2024
    Sanjay Singh

    “दिल्ली शराब घोटाला मामले में AAP सांसद संजय सिंह को ED द्वारा गिरफ्तार किया गया है और उन्हें अब तक कोर्ट से राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने उनकी ED रिमांड को फिर बढ़ा दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बीते बुधवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया था।”

    also read : – इस्राइल और गाजा में मौतों का आंकड़ा 48 घंटे के अंदर 1100 के पार

    इतने तारीख तक रिमांड बढ़ गई

    दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए सांसद संजय सिंह को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उनकी ED रिमांड को बढ़ा दिया है, और अब संजय सिंह को 13 अक्टूबर तक के लिए ED की जमानत पर नहीं जाने दिया गया है। पहले, कोर्ट ने उन्हें 10 अक्टूबर तक के लिए रिमांड पर भेजा था।

    also read : – भारत के बाहर सबसे बड़े हिंदू मंदिर का US के न्यू जर्सी में हुआ उद्घाटन

    सजंय सिंह ने शिकायत दर्ज की

    सुनवाई के दौरान, संजय सिंह ने जज से ED की शिकायत भी की। उन्होंने बताया कि रात के साढ़े दस बजे उनको बाहर ले जाने का आदेश दिया गया था। जब उन्होंने सवाल किया कि क्या यह आदेश अधिकारियों द्वारा मंजूरी के साथ हुआ है, तो उन्हें तुगलक रोड थाने ले जाने का जवाब मिला। संजय सिंह ने पूछा कि क्या उन्होंने इसकी जज से मंजूरी ली है। वे लिखकर देने के बावजूद दूसरे दिन भी वही हुआ। इससे स्पष्ट हो जाता है कि उनका दूसरा मंजूरी का एक और उद्देश्य है। संजय सिंह ने कहा, “अब जज साहब से इनसे पूछिए, कि किस अधिकारी के आदेश पर मेरे को ऊपर भेजने की तैयारी की गई थी, इसके बारे में इनसे पूछिए। मेरी सिर्फ यही गुजारिश है कि जहां भी ले जाया जा रहा है, वह स्थान जज साहब को सूचित कर दिया जाए।”

    also read : – Afghanistan earthquake casualties top 4,000

    Share With Your Friends If you Loved it!