• Fri. Nov 22nd, 2024

    महाराष्ट्र में राजनीति में टोल के मुद्दे ने फिर से गर्माया है। मनसे ने आगामी चुनाव को देखते हुए टोल के मुद्दे पर हमला किया है। वे बार-बार टोल बंद करने की मांग कर रहे हैं, और कुछ महीने पहले उद्धव ठाकरे की पार्टी ने भी इस मुद्दे को पकड़ने का प्रयास किया और टोल के माध्यम से राज्य सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।

    also read : – गाजा पट्टी में इजराइल की भीषण बमबारी, 1600 से ज्यादा मौतें

    लेकिन MSRDC के टोल दर में बढ़ोतरी की खबर ने मनसे को इस मुद्दे पर अपनी पकड़ को मजबूत करने का मौका दिया है। इसके बाद से, पिछले 5 दिनों से मनसे के नेता और कार्यकर्ता मुंबई के 5 प्रमुख टोलों में से एक, मुलुंड ठाणे टॉल पर भूख हड़ताल पर बैठे हैं, लेकिन 4 दिनों तक कोई बदलाव नहीं हुआ है, तो खुद राज ठाकरे ने उनसे मुलाकात करने के लिए पहुँचे और समझाया कि वे सरकार से इस बारे में बात करेंगे।

    also read : – World Post Day: Celebrating the Power of Mail in the Digital Age

    टोल को जलायेंगे : राज ठाकरे

    राज ठाकरे ने अपने घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दिए गए बयान पर निशाना साधा की के केवल बड़े वाणिज्यिक वाहनों से ही टोल वसूली किये जानेवाले बयान पर भड़क गए हैं। राज ने टोल नाकों को जलाने की धमकी दी है। राज ने टोल वसूली को महाराष्ट्र का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया है। उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा और शिवसेना (शिंदे) को टोल मुक्त महाराष्ट्र के साल 2014 के चुनावी वादे की याद दिलाई है।

    also read : – शुभमन गिल की तबियत अचानक और भी ज्यादा हुई खराब, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

    मनसे का टोल नाकों पर आंदोलन

    राज ठाकरे के चेतावनी को देखकर, मनसे के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मुंबई के प्रवेश द्वार के टोल नाकों पर आंदोलन करने का निशाना साधे हैं। सोमवार को दादर स्थित अपने आवास शिवतीर्थ पर राज ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि फडणवीस का दावा है कि राज्य में केवल बड़े वाणिज्यिक वाहनों से ही टोल वसूली की जा रही है, लेकिन राज इस पर विवाद कर रहे हैं। उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा और शिवसेना (शिंदे) को याद दिलाया है कि वे 2014 के चुनावों में टोल मुक्त महाराष्ट्र के लिए दिए गए वादों को।

    also read : – Two LeT militants killed in Kashmir’s Shopian

    राज ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से अगले दो दिनों में मुलाकात करेंगे। वे कहते हैं कि यदि फडणवीस के बयान में सच्चाई है, तो टोल वसूली के खिलाफ आंदोलन करने वाले मनसे के लोगों पर दर्ज मामले वापस लिए जाएं। राज का कहना है कि टोल वसूली के पैसे से राज्य के कई नेताओं का जीवनयापन होता है।

    also read : – ICC World Cup 2023: Preview, Pitch Analysis, and More for Pakistan vs Sri Lanka

    Share With Your Friends If you Loved it!