13 दिसंबर को संसद में हुए बड़े पैमाने पर सुरक्षा उल्लंघन के बाद, कम से कम 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, क्योंकि शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान घुसपैठिए दर्शकों ने लोकसभा में कूद जाने का प्रयास किया था. चार आरोपियों ने रंगीन धुआं छोड़ा और संसद के अंदर-बाहर नारेबाजी की. इस दौरान एक व्यक्ति को नीली जैकेट में लोकसभा की बेंचों पर कूदते हुए दिखा गया था, जिसे संसद टीवी के विजुअल में देखा जा सकता है. इसके तत्काल बाद, लोकसभा की अध्यक्षता कर रहे राजेंद्र अग्रवाल ने सत्र को ठीक कर दिया था. इस पूरे मामले की जांच का जिम्मेदार गृह मंत्रालय को सौंपा गया है, और इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने 200 से अधिक अधिकारियों की टीम तैयार की है, जिसमें 20 इंस्पेक्टर शामिल हैं.
संसद में उत्कृष्टता की दिखाई दी
देश की संसद के भीतर निचले सदन में सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में चूक की घटना ने हर किसी को सकते में डाल दिया. दर्शक दीर्घा से दो लोग लोकसभा में अचानक से कूद गए और नारेबाजी करने लगे. इस दौरान एक युवक ने अपने जूते में से स्मोक क्रैकर निकाला और स्प्रे करना शुरू कर दिया. हालांकि समय रहते सुरक्षाबलों और सांसदों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया. वहीं संसद भवन के बाहर हंगामा कर रहे एक महिला और युवती को पकड़ लिया गया. इस पूरे मामले में अभी तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि एक अन्य युवक फरार चल रहा है.
Also Read: Rishi Sunak: PM’s popularity plunges to record low amid Rwanda row
पकड़े गए लोगों की पहचान सागर शर्मा, डी मनोरंजन, नीलम देवी, अमोल शिंदे और ललित झा और विक्की के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के नाम से सागर शर्मा और डी मनोरंजन ने विजिटर पास बनवाया था. सदन में कूदे दोनों युवकों में से एक इंजीनियरिंग का छात्र है जबकि दूसरा युवक पेशे से इंजीनियर है. बुधावर शाम को सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई, जिसमें सीआइएसएफ, दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहे.
Also Read : आज ही के दिन हुआ था संसद पर हमला, PM मोदी समेत कई नेताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि