• Fri. Nov 22nd, 2024
    cylinder lpg

    सरकार ने देशवासियों को नए साल से पहले ही एक बड़ी राहत प्रदान की है. 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के मूल्यों में कटौती कर दी गई है. 22 दिसंबर को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में 39.50 रुपये की कटौती हुई है. हालांकि, सरकार ने घरेलू सिलेंडर के मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया है. घरेलू सिलेंडर कीमतों में पिछले कई महीनों से कोई वृद्धि नहीं हुई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां ने इसे क्रिसमस और नए साल के आगमन के अवसर पर एक तोहफा के रूप में पेश किया है.

    Also Read: नए साल से पहले 39 रुपए सस्ता हुआ LPG सिलेंडर

    कितनी होगी नई कीमत?

    मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) की कीमत 1749 रुपये थी, जो 1710 रुपये कर दी गई. इसके अलावा दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 1796.50 रुपये थी, जो अब 1757.50 रुपये हो गई. चेन्नई में दाम 1968.50 रु से 1929.50 रुपये हो गया, कोलकाता में 1908 रुपये का सिलेंडर अब 1869 रुपये में मिलेगा. दाम हो गए. कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में लगभग 39 रुपये की कमी की गई है.

    Also Read: Unveiling the Mysteries of Winter Solstice: A Celestial Marvel

    1 दिसंबर को 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव हुआ था. इसके पहले 16 नवंबर को 57 रुपये की छूट दी गई थी. कमर्शियल सिलेंडर के दाम में पिछले कुछ महीनों से हर महीने लगातार उतार-चढ़ाव दर्ज हो रहा है.

    Also Read: 40 देशों में फैल चुका है कोविड का नया JN.1 वेरिएंट

    घरेलू सिलेंडर के दाम में बदलाव

    घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 30 अगस्त 2023 को बदलाव हुआ था. उस समय सिलेंडर के दाम में 200 रुपये की कमी की गई. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार 14.2 किलो वाला घरेलू सिलेंडर 30 अगस्त वाले रेट पर आज भी मिल रहा है. दिल्ली में इसकी कीमत 903 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और कोलकाता में घरेलू सिलेंडर की कीमत 902.50 रुपये है.

    Also Read: Karnataka second in active Covid-19 cases, decides to ramp up daily tests

    Share With Your Friends If you Loved it!