• Fri. Nov 22nd, 2024

    महतारी वंदना योजना: दो दिनों में 8.14 लाख ने भरा आवेदन, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए

    Mahtari Vandana Yojana

    छत्तीसगढ़ सरकार विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के घोषणा पत्र में उल्लिखित महतारी वंदना योजना को लोकसभा चुनाव 2024 से पहले लागू करने का इरादा रखती है. अब इस योजना के लाभ के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसके परिणामस्वरूप बहुत सारे लोगों ने अपना आवेदन दाखिल किया है. यहाँ तक कि दो दिनों में ही लगभग 8 लाख 13 हजार 944 आवेदन प्राप्त हो गए हैं. इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार सभी विवाहित, विधवा, और तलाकशुदा महिलाओं को 1000 रुपए मासिक सहायता प्रदान करेगी.

    अकेले आवेदन भरने के दूसरे दिन 6 लाख 26 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन जमा किया. अब तक सर्वाधिक 61 हजार 994 आवेदन जांजगीर जिले में भरे गए हैं. महतारी वंदन योजना के अंतर्गत महासमुंद जिले में 60 हजार 187 तथा दुर्ग जिले में 56 हजार 826 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

    Also Read: ‘चार जने म‍िलकर मेरे को मारे भाई…प्‍लीज हेल्‍प मी…’, US में फ‍िर भारतीय छात्र पर हमला

    मुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिलाओं से सहजता से आवेदन प्राप्त करने एवं उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन के लिए सभी जिलों में कलेक्टरों के निर्देशन में बेहतर व्यवस्थाएं की गई है. प्रक्रिया में अधिक समय न लगे, इसके लिए प्रशासन ने पात्रता संबंधी नियमों को बताने और जरूरी दस्तावेज चेक करने के लिए अलग से कर्मचारी तैनात किए हैं.

    Also Read: Another Indian-origin student dies in United States in fifth such case this year

    महतारी वंदना: आवेदन करने के लिए लगा महिलाओं का तांता

    प्रदेश भर में आवेदन भरने के लिए अलग-अलग जिलों में लग रहे कैंपों में महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है. दरअसल, इस योजना के लेकर महिलाओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. महिलाओं का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से हर महीने मिलने वाली एक हजार रुपए की राशि से वह अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगी.

    Also Read: UCC is against the tenets of the Quran Said MP ST Hasan

    Share With Your Friends If you Loved it!