• Sat. Oct 5th, 2024
    क्रिएटर्स अवॉर्ड

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के भारत मंडपम में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स कार्यक्रम में उपस्थित हैं। ये अवॉर्ड्स पहली बार आयोजित किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में मोदी के साथ IT मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद हैं। मोदी ने कथा वाचक जया किशोरी को सोशल चेंज के लिए बेस्ट क्रिएटर अवॉर्ड प्रदान किया है। साथ ही, कल्चरल ऐंबैसेडर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मैथिली ठाकुर को सौंपा गया है। इसके अलावा, कीर्तिका गोवंदासामी को सर्वश्रेष्ठ स्टोरीटेलर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

    नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स 20 कैटेगरीज में दिए जा रहे हैं। इनके लिए करीब 1.5 लाख नॉमिनेशन मिले थे। वोटिंग राउंड के दौरान विनर्स का सिलेक्शन करने के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए। इसके बाद तीन इंटरनेशनल क्रिएटर्स समेत 23 विजेताओं का चुनाव किया गया।

    Read Also : अजय देवगन के साथ बेटे युग ने ‘शैतान’ के प्रीमियर में लाइमलाइट लूटी

    क्रिएटर्स अवॉर्ड की कैटेगरीज

    PM मोदी जिन 20 कैटेगरी में अवॉर्ड्स दे रहे हैं, उनमें नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स बेस्ट स्टोरी राइटर, सेलिब्रिटी प्रोड्यूसर, ग्रीन चैंपियन अवॉर्ड, सोशल चेंज बेस्ट क्रिएटर, एग्रीकल्चर प्रोड्यूसर, कल्चरल ऐंबैस्डर, इंटरनेशनल प्रोड्यूसर, ट्रैवल प्रोड्यूसर, क्लीनलीनेस ऐंबैस्डर, न्यू इंडिया चैंपियन, टेक क्रिएटर, हेरिटेज फैशन आइकन, बेस्ट क्रिएटर मेल-फीमेल, फूड कैटेगरी बेस्ट प्रोड्यूसर, एजुकेशन बेस्ट क्रिएटर, गेमिंग कैटेगरी बेस्ट क्रिएटर, बेस्ट माइक्रो प्रोड्यूसर, बेस्ट नैनो प्रोड्यूसर, बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस प्रोड्यूसर शामिल हैं।

    Read Also : थाईलैंड: एयरपोर्ट से वन्यजीवों के तस्करी में 6 भारतीयों की गिरफ्तारी

    मन की बात के 110वें एपिसोड में किया था जिक्र

    नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात के 110वें एपिसोड में बताया था। PM मोदी ने कहा था कि सरकार ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के टैलेंट का सम्मान करने के लिए नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड’ की शुरुआत की है।

    PM ने यह भी कहा था, ‘देश के युवा जो कंटेंट तैयार कर रहे हैं उनकी आवाज आज बहुत प्रभावी हो गई है। मैं कंटेंट क्रिएटर्स से आग्रह करूंगा कि वे इसमें शामिल हों। अगर आप भी ऐसे दिलचस्प कंटेंट क्रिएटर्स को जानते हैं तो उन्हें नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट जरूर करें।’

    Read Also : महिला दिवस पर पीएम मोदी ने घटाए LPG सिलेंडर के दाम

    किसे मिला हेरिटेज फैशन आईकॉन अवॉर्ड

    जान लें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिनी स्कर्ट और पर्स के भारतीय फैशन होने के बात जाह्नवी सिंह को हेरिटेज फैशन आईकॉन अवॉर्ड देते समय बताई. जाह्नवी सिंह अपने वीडियोज के जरिए भारतीय संस्कृति के कपड़ों जैसे साड़ी और अन्य तरह के कपड़ों को प्रमोट करती हैं.

    Read Also : बांग्लादेश ने दूसरा टी-20 8 विकेट से जीता

    Share With Your Friends If you Loved it!