• Sun. Nov 24th, 2024

    यूट्यूब: एक महीने में भारत में डिलीट किए 22 लाख वीडियोज

    youtube

    यूट्यूब ने अपने प्लेटफ़ॉर्म से 2.25 मिलियन वीडियो डिलीट किए हैं, जो कम्युनिटी गाइडलाइन के उल्लंघन कर रहे थे। इसके अलावा, यूट्यूब ने वैश्विक स्तर पर 9 मिलियन वीडियोज पर कार्रवाई की है, जिनमें से 96% को मशीन ने कम्युनिटी गाइडलाइन के उल्लंघन के तौर पर चिन्हित किया।

    Also read:Gutless Foodie aka Natasha Diddee Passed away in Pune

    यूट्यूब द्वारा चिह्नित वीडियो की संख्या में वृद्धि

    इस बार यूजर्स, सरकारी एजेंसियों और संगठनों द्वारा चिह्नित किए गए वीडियो की तुलना में मशीनों द्वारा चिह्नित वीडियो की संख्या में वृद्धि हुई है। आपको बता दें कि यूट्यूब की कम्युनिटी गाइडलाइन में स्पैम, सेंसेटिव कंटेंट, हिंसात्मक कंटेंट, गलत सूचना, डीपफेक आदि शामिल हैं।

    Also read:IIT Madras Graduate Pavan Davuluri To Head Microsoft Windows

    अक्तूबर से दिसंबर 2023 के बीच यूट्यूब ने कुल 20 मिलियन यानी दो करोड़ चैनल टर्मिनेट किए हैं। यह संख्या पिछली तिमाही के मुकाबले दोगुनी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब भी किसी चैनल को टर्मिनेट करता है तो उस चैनल के सभी वीडियोज हटा दिए जाते हैं। इस कड़ी में कुल 95.53 मिलियन यानी 9 करोड़ से भी अधिक वीडियोज हटाए गए हैं।

    चैनलों के डिलीट कारणों का विश्लेषण: स्पैम और अश्लील सामग्री

    चैनल को डिलीट करने के बड़े कारणों में स्पैम या भ्रामक (92.8 फीसदी) जानकारी देना है। दूसरे नंबर पर नग्नता या अश्लील कंटेंट हैं जिनकी संख्या 4.5 फीसदी है। यदि कोई YouTube चैनल 90 दिनों में तीन बार कम्युनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन करता है तो उसे टर्मिनेट कर दिया जाता है। भारत के बाद सिंगापुर (124,387) और अमेरिका (788,354) में यूट्यूब ने सबसे ज्यादा वीडियोज डिलीट किए हैं। YouTube ने 1.1 अरब से अधिक कॉमेंट डिलीट किए हैं।

    Also read:बिग बॉस विनर मुनव्वर फारूकी हुक्का बार रेड में पकड़े गए

    Share With Your Friends If you Loved it!