• Fri. Nov 22nd, 2024

    ईरान के राष्ट्रपति रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में हुई मौत

    Iran President Ebrahim Raisi

    हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हुए ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री और अन्य लोगों के शव दुर्घटनास्थल से मिलने की पुष्टि हो चुकी है. ईरानी राष्ट्रपति के निधन पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा,” ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है. भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति संवेदना. दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है.”

    Also Read: UP: Rs 99,99,94,95,999.99 Credited In Account After Bank Software Goes Wrong

    ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का मलबा मिला

    ईरान में बचाव दल को उस हेलीकॉप्टर का मलवा मिल गया है जो रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हेलिकॉप्टर में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियान के अलावा सात अन्य लोग सवार थे. इससे पहले ईरानी रेड क्रिसेंट के प्रमुख पीर-हुसैन कुलिवंद ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर बताया था कि कई घंटों की खोज के बाद आपात सेवा की टीम अब भी मलबे वाली जगह से दो किलोमीटर दूर है. हालांकि उन्होंने हेलीकॉप्टर को देख लिया है और उसकी पहचान स्थापित कर ली है.

    Also Read: 25 दिन बाद घर लौटे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सोढ़ी उर्फ़ गुरुचरण सिंह

    राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर लापता, खोजबीन जारी

    राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर रविवार को ईरान के उत्तर पश्चिमी प्रांत ईस्ट अजरबैजान के पहाड़ी इलाके में लापता हो गया था. इसके बाद से ही हेलीकॉप्टर की तलाश जारी थी. इससे पहले, ईरानी मंत्रिमंडल ने रविवार शाम एक आपात बैठक की. सरकारी समाचार एजेंसी इरना की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के प्रथम उप राष्ट्रपति मोहम्मद मुखबर ने इसकी अध्यक्षता की. जानकारी के मुताबिक ये हादसा ऐसी जगह हुआ, जहां घना जंगल और पहाड़ी है.

    Also Read: Nagpur: State Excise official caught taking Rs 3.25 lakh bribe

    सुप्रीम लीडर ने बुलाई आपात बैठक

    ईरान सरकार ने तलाश के लिए 40 टीमें बनाई हैं. ईरान में सुप्रीम लीडर खामेनेई ने आपात बैठक की. साथ ही रिवोल्यूशनरी गार्ड को अलर्ट पर रखा गया. आपको बता दें कि कुर्द इलाक़ों में पिछले साल हुए सरकार विरोधी आंदोलन हुए थे. जो बेल 212 हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ वो अमेरिका में बना था. बेल 212 हेलीकॉप्टर में ईरानी राष्ट्रपति सवार थे. बेल 212 दो ब्लेड वाला मध्यम आकार वाला हेलिकॉप्टर है. इसमें पायलट समेत 15 लोग सवार हो सकते हैं.

    Share With Your Friends If you Loved it!
    4 thoughts on “ईरान के राष्ट्रपति रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में हुई मौत”

    Comments are closed.