• Mon. Dec 23rd, 2024

    Stock Market Crash: बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 900 अंक गिरा

    Stock Market Crash

    भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Crash) में कल जोरदार तेजी देखी गई थी, जिसमें बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 80,000 के स्तर को पार कर बंद हुआ था। हालांकि, बुधवार को यह तेजी कायम नहीं रह सकी और शेयर बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों बाद गिरावट दर्ज की गई। BSE सेंसेक्स ने कारोबार शुरू होते ही अपना नया ऑल टाइम रिकॉर्ड लेवल छू लिया, लेकिन जल्द ही 900 अंक से ज्यादा गिर गया। NSE निफ्टी भी 240 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।

    Also read: एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस की टैंकर से भिड़ंत, 18 की मौत और 19 घायल

    रिकॉर्ड बनाने के बाद गिरा सेंसेक्स

    बुधवार को सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन में शेयर बाजार में तेजी-मंदी का बहस चल रहा है। सेंसेक्स इंडेक्स ने अपने पिछले बंद 80,351 से बढ़कर 80,451.36 के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर कारोबार शुरू किया, लेकिन इस तेजी को बरकरार नहीं रख सका। सुबह 10:40 बजे तक सेंसेक्स में 858.37 अंकों की गिरावट हुई और इसने 79,505 के स्तर पर पहुंचा, और 11 बजे तक 900 अंकों की गिरावट के साथ 79,446 के स्तर पर ट्रेड किया गया। बीते कारोबारी दिन में सेंसेक्स 80,000 के पार क्लोज हुआ था।

    Also read: तलाक के बाद मुस्लिम महिला मांग सकती है गुजारा भत्ता: सुप्रीम कोर्ट

    Nifty ने भी लगा दिया गोता

    सेंसेक्स की तरह ही Nifty-50 भी बुरी तरह टूटा. एनएसई इंडेक्स ने अपने पिछले बंद 24,433 की तुलना में तेजी के साथ 24,459.85 के लेवल पर कारोबार शुरू किया था और कुछ ही मिनटों में ये सेंसेक्स के कदम से कदम मिलते हुए धड़ाम हो गया. खबर लिखे जाने तक NIFTY 252.95 या 1.04 फीसदी फिसलकर 24,180.25 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. 

    Also read: CA Fatally Struck in Swargate Hit-and-Run Incident

    ये 5 शेयर सबसे ज्यादा टूटे

    अचानक शेयर बाजार में आई इस बड़ी गिरावट के चलते बीएसई पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से 29 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. जिन पांच शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली, उनमें लार्जकैप कंपनियों में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर (M&M Share) करीब 7 फीसदी टूटकर 2720 रुपये पर आ गया. मिड कैप कंपनियों में SAIL Share 4.27% और SJVN Stock 3.75% टूटकर कारोबार कर रहा था. स्मालकैप कंपनियों में शामिल TARC Share 7% तो NFL Share 6 फीसदी तक फिसल गया. 

    ये बडे स्टॉक्स भी लाल निशान पर

    सबसे ज्यादा गिरावट वाले 5 शेयरों के अलावा जिन शेयरों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई. उनमें HCL Tech Share 3%, Tata Steel Share 2%, Tata Motirs Share 1.80%, Ultratech Cement Share 1.50% और मुकेश अंबानी का Reliance Share 1.50% के आस-पास गिरकर कारोबार कर रहा था. 

    Also Read: Supreme Court says West Bengal’s suit against Centre challenging CBI probing cases in state ‘maintainable’

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “Stock Market Crash: बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 900 अंक गिरा”
    1. Thank you for the auspicious writeup It in fact was a amusement account it Look advanced to more added agreeable from you By the way how could we communicate

    Comments are closed.