यूनान की राजधानी एथेंस के उत्तरी क्षेत्र के जंगलों में लगी भीषण आग के कारण कम से कम एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है। अधिकारियों ने बताया कि तेज हवाओं के चलते पानी का छिड़काव करने वाले सैकड़ों अग्निशमन कर्मियों के कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है, जिस कारण कई लोगों को प्रभावित क्षेत्रों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। अग्निशमन विभाग के अनुसार, व्रिलिसिया उपनगर में दमकल कर्मियों को एक जली हुई इमारत से एक व्यक्ति का शव मिला है।
Also Read : केजरीवाल यूट्यूबर ध्रुव राठी से जुड़ा है मामले में माफी मांगने को तैयार, मांगी सुप्रीम कोर्ट से मोहलत
यूनान में हाई अलर्ट जारी
अग्निशमन विभाग के अनुसार, रविवार को एथेंस से लगभग 35 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित मैराथन झील के पास जंगल में आग लगी, जो माउंट पेंडेली के माध्यम से राजधानी के उत्तरी उपनगरों तक फैल गई। इस आग ने झील के आसपास के कई घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को प्रभावित किया। यूनान में ‘हाई अलर्ट’ घोषित किया गया है। हालांकि, सोमवार देर रात हवा की तीव्रता में कमी आने से आग पर कुछ हद तक नियंत्रण पाने की सूचना मिली है।
Also Read : भ्रामक विज्ञापन मामले में रामदेव-बालकृष्ण को सुप्रीम कोर्ट से राहत
25 हजार एकड़ क्षेत्र प्रभावित हुआ
अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता कर्नल वासिलियोस वथ्राकोगियानिस ने कहा कि अग्निशमन कर्मी अब एक ही स्थान पर नहीं, बल्कि ‘कई जगहों पर आग की भीषण लपटों’ से जूझ रहे हैं। आग से एथेंस के आसमान में धुंए का गुबार उठा, जबकि राजधानी के कुछ हिस्सों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों ने बताया कि आग की चपेट में आने से कम से कम 18 लोग घायल हुए हैं। यूनान की राष्ट्रीय वेधशाला ने सोमवार देर रात कहा कि उपग्रह से ली गई तस्वीरों के अनुसार, आग से लगभग 25 हजार एकड़ क्षेत्र प्रभावित हुआ है।
Also Read : हड़ताल पर जूनियर डॉक्टरों का अल्टीमेटम: पुलिस को कल तक जांच का समय
[…] […]
[…] […]