• Fri. Nov 22nd, 2024

    लद्दाख में 5 नए जिले बनाने का फैसला, गृह मंत्री अमित शाह ने दी जानकारी

    Ladakh

    केंद्र सरकार ने लद्दाख में पांच नए जिलों के गठन की घोषणा की है, जिनके नाम जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग होंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस फैसले के बाद लद्दाखवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि इससे सुविधाएं और अवसर लोगों तक आसानी से पहुंचेंगे। इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित और समृद्ध लद्दाख के विज़न के तहत गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इन नए जिलों से हर कोने में शासन को मजबूत कर लाभ सीधे लोगों तक पहुंचाया जाएगा। मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए हरसंभव अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

    Also Read: ‘स्त्री 2’ ने दूसरे संडे को तोड़े सारी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड, पहुंची 400 करोड़ पार

    Amit Shah's X Post
    Amit Shah’s X Post

    नए जिलों के गठन पर प्रधानमंत्री ने दी लद्दाखवासियों को बधाई

    प्रधानमंत्री मोदी ने नए जिलों के गठन की सराहना करते हुए इसे बेहतर शासन और समृद्धि की दिशा में एक कदम बताया। उन्होंने कहा कि इन जिलों पर अब अधिक ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिससे सेवाओं और अवसरों को लोगों के और करीब लाया जा सकेगा। प्रधानमंत्री ने इस घोषणा पर लद्दाख के लोगों को बधाई दी।

    Also Read: Maharashtra Leads as First State to Implement Unified Pension Scheme for Employees

    5 अगस्त, 2019 को जम्मू और कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया था। इसके बाद लद्दाख एक केंद्र शासित प्रदेश बना गया था। दूसरा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर है। पांच साल पहले इसी दिन तत्कालीन राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को भी निरस्त कर दिया गया था। केंद्र शासित प्रदेश होने के कारण लद्दाख केंद्रीय गृह मंत्रालय के सीधे प्रशासनिक नियंत्रण में आता है।

    Also Read: सेंसेक्स की शुरुआत: 530 अंक की बढ़त, निफ्टी 24,950 पर

    Share With Your Friends If you Loved it!
    5 thoughts on “लद्दाख में 5 नए जिले बनाने का फैसला, गृह मंत्री अमित शाह ने दी जानकारी”

    Comments are closed.