• Fri. Nov 22nd, 2024

    शाहरुख खान से लेकर धोनी, विराट और अक्षय तक: जानिए किसने कितना टैक्स अदा किया

    Shah Rukh Khan

    हुरुन इंडिया 2024 की सबसे अमीर एक्टर की लिस्ट में बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख़ खान सबसे अमीर एक्टर बने हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख़ खान टैक्स अदा करने के मामले में भी पहले स्थान पर हैं? फॉर्च्यून इंडिया ने हाल ही में सबसे अधिक टैक्स अदा करने वाले भारतीय सेलेब्रिटीज की लिस्ट जारी की है, जिसमें खेल जगत से लेकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के स्टार्स शामिल हैं. इस लिस्ट में भी शाहरुख़ खान ने शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम है. आइए जानते हैं किसने कितना टैक्स भरा है.

    Also Read: ‘Delhi CM Arvind Kejriwal not a threat in excise policy case,’ says lawyer Singhvi

    शाहरुख खान ने सबसे ज्यादा भरा टैक्स

    शाहरुख खान ने 2023 में पठान, जवान और डंकी जैसी हिट फिल्में दी हैं, जिससे उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ की कमाई हासिल की है. वहीं अब लिस्ट में 92 करोड़ का 2024 में टैक्स भरने के बाद वह सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलेब्रिटी बन गए हैं. यह फिल्मों से कमाई के अलावा ब्रांड वेंचर्स और उनकी बिजनेस से भी उनकी इनकम शामिल है.

    फॉर्च्यून इंडिया की ओर से जारी इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम दूसरे पायदान पर काबिज सेलिब्रिटी का है. क्रिकेट के किंग कोहली ने भी सरकार का खजाना भरने में बंपर योगदान दिया है. आपको सबसे ज्यादा उत्साह 81 साल के एक्टर का नाम देगा, जिसने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ टैक्स भरने में चौथा स्थान हासिल किया है.

    Also Read: UP: 48 घंटे में छह बार भेड़िए का हमला, दिए गए गोली मारने के आदेश

    इनके नाम भी हैं शामिल

    सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले टॉप-10 सेलिब्रिटीज की बात करें तो बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन 42 करोड़ रुपये चुकाकर 6वें पायदान पर पहुंच गए हैं. 7वें नंबर पर माही यानी धोनी हैं, जिन्होंने पिछले वित्तवर्ष में 38 करोड़ रुपये टैक्स चुकाए. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने 28 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया और 8वें पायदान पर पहुंच गए. ऋतिक रोशन ने भी 28 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया और 9वें स्थान पर काबिज रहे. इस बार टॉप-10 में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी जगह बनाने में कामयाब रहे. उन्होंने वित्तवर्ष 2024 में 26 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया है.

    Also Read: Shah Rukh Khan Becomes The Highest Tax Paying Celebrity

    इन खिलाडियों ने भरा सबसे ज्यादा टैक्स

    भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं, जिन्होंने 28 करोड़ रुपये टैक्स दिया है. उनके अलावा सौरव गांगुली ने 23 करोड़, हार्दिक पांड्या ने 13 करोड़ और ऋषभ पंत ने भी 10 करोड़ के भारी टैक्स का भुगतान किया है.

    विराट कोहली – 66 करोड़

    एमएस धोनी – 38 करोड़

    सचिन तेंदुलकर – 28 करोड़

    सौरव गांगुली – 23 करोड़

    हार्दिक पांड्या – 13 करोड़

    Also Read: Dharambir breaks Asian record to win Paralympic gold

    Share With Your Friends If you Loved it!
    3 thoughts on “शाहरुख खान से लेकर धोनी, विराट और अक्षय तक: जानिए किसने कितना टैक्स अदा किया”

    Comments are closed.