• Thu. Nov 7th, 2024

    ऑस्ट्रेलिया: 16 साल तक के बच्चे नहीं चला सकते सोशल मीडिया

    Social Networking

    ऑस्ट्रेलिया: आजकल बच्चों में मोबाइल की लत बढ़ती जा रही है. सोते-जागते, खाते-पीते हर समय मोबाइल उनके साथ होता है. स्थिति तो यह है कि कुछ बच्चों को बिना मोबाइल के खाना भी मुश्किल लगता है. मोबाइल और सोशल मीडिया के कारण बच्चे पढ़ाई और शारीरिक गतिविधियों से दूर होते जा रहे हैं. सोशल मीडिया का बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है. अब इसे रोकने के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने वाली है. जी हां, अब 16 साल से कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया का उपयोग नहीं कर सकेंगे. ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है.

    ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री का बड़ा कदम: सोशल मीडिया पर उम्र सीमा तय

    प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि टेक कंपनियां यंग यूजर्स की सुरक्षा में नाकाम साबित हो रही हैं. इसीलिए यह कदम उठाया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘यह फैसला माताओं और पिताओं के लिए है. सोशल मीडिया बच्चों को वास्तविक नुकसान पहुंचा रहा है और मैं इसे रोकने के लिए यह कदम उठा रहा हूं.’ अल्बनीज ने इस साल की शुरुआत में सोशल मीडिया की उम्र सीमा को लेकर पहली बार ऐलान किया था. लेकिन यह पहली बार है जब उन्होंने इस पर कोई संख्या तय की है.

    संसद में नवंबर के अंत में पेश होगा आयु सीमा कानून

    प्रधानमंत्री अल्बनीज ने कहा कि टेक कंपनियों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की यह जिम्मेदारी होगी कि वो यह सुनिश्चित करे कि यूजर्स की उम्र सीमा के हिसाब से हो. यह जिम्मेदारी माता-पिता की नहीं होगी जो ऑनलाइन अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर पहले से ही चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए माता-पिता या युवाओं पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा.

    सोशल मीडिया की आयु सीमा तय करने के पिछले प्रस्तावों को ऑस्ट्रेलिया में व्यापक समर्थन मिला है. अल्बनीज ने कहा कि नए कानून इस हफ्ते राज्य और क्षेत्र के नेताओं के सामने पेश किए जाएंगे. उसके बाद नवंबर के अंत में संसद में इसे पेश किया जाएगा. भले ही ऑस्ट्रेलिया में यह हो रहा है, मगर इसका असर भविष्य में कई देशों में दिख सकता है. जिस तरह से बच्चों को सोशल मीडिया नुकसान पहुंचा रहा है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में इस फैसले का स्वागत ही होगा.

    Share With Your Friends If you Loved it!
    3 thoughts on “ऑस्ट्रेलिया: 16 साल तक के बच्चे नहीं चला सकते सोशल मीडिया”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *