• Sun. Dec 22nd, 2024

    सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से फिर मिली धमकी, मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजा गया संदेश

    Salman Khan

    फिल्म अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी मिली है। बीती रात मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम में एक मैसेज के जरिए सलमान को धमकी दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल धमकी देने वाले की पहचान नहीं हो पाई है। गौरतलब है कि हाल के दिनों में सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। पिछले दिनों भी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम में कॉल कर सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसमें उनसे हिरण शिकार मामले में मंदिर जाकर माफी मांगने और पांच करोड़ रुपये देने की मांग की गई थी।

    Also Read: ऑस्ट्रेलिया: 16 साल तक के बच्चे नहीं चला सकते सोशल मीडिया

    सलमान खान और काले हिरण शिकार मामला: लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी का इतिहास

    सलमान खान ने साल 1998 में राजस्थान में हम साथ-साथ हैं फिल्म की शूटिंग की थी। आरोप है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सलमान खान एक रात शूटिंग खत्म होने के बाद जोधपुर में शिकार के लिए निकले थे। आरोप है कि सलमान ने उस रात एक काले हिरण का शिकार किया था। इस काले हिरण को बिश्नोई समाज में बेहद पूजनीय माना जाता है। यही वजह है कि जैसे ही काले हिरण के शिकार मामले में सलमान खान का नाम सामने आया तो बिश्नोई समाज ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई। साल 2018 में जोधपुर की अदालत ने सलमान खान को पांच साल जेल की सजा सुनाई, लेकिन दो दिन बाद ही सलमान खान को जमानत पर छोड़ दिया गया। इससे नाराज गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। उसके बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई, सलमान खान का जानी दुश्मन बना हुआ है। 

    Also Read: सलमान खान को धमकी और पांच करोड़ की फिरौती माँगने वाला आरोपी कर्नाटक से गिरफ्तार

    लॉरेंस बिश्नोई की शर्त: माफी मांगने पर सलमान खान से दुश्मनी पर विचार संभव

    एक टीवी इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि अगर सलमान खान राजस्थान के बीकानेर में स्थित बिश्नोई समाज के मुख्य मंदिर में आकर काले हिरण के शिकार के मामले में माफी मांग ले तो उनके हिसाब के बारे में कुछ सोचा जाएगा। हालांकि सलमान खान ने अभी तक माफी नहीं मांगी है और न ही इस पर कोई बयान दिया है। कुछ समय पहले सलमान खान के मुंबई स्थित घर पर फायरिंग भी हुई। वहीं बीते महीने ही सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की भी मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है। 

    Also Read: LMV लाइसेंस धारक 7500 KG तक वजन वाले ट्रांसपोर्ट वाहन चलाने के हकदार: सुप्रीम कोर्ट

    सलमान खान के साथ ही गुरुवार को फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को भी फैजान नाम के एक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोपी छत्तीसगढ़ के रायपुर का निवासी है और उसने शाहरुख खान को कथित तौर पर धमकी भरा कॉल किया। 

    Also Read: Wardha Factory Blast: 22 Workers Injured in Explosion at Steel Plant

    Share With Your Friends If you Loved it!
    3 thoughts on “सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से फिर मिली धमकी, मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजा गया संदेश”

    Comments are closed.