टीवी जगत के जाने-माने अभिनेता नितिन चौहान का अचानक निधन हो गया, जिससे इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. सिर्फ 35 साल की उम्र में नितिन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया, और उनके आकस्मिक निधन से पूरी टीवी इंडस्ट्री सदमे में है. फैंस भी उनके निधन से गहरे मायूस हैं. नितिन ‘स्प्लिट्सविला 5’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ जैसे शोज़ में नजर आ चुके थे.
नितिन चौहान के निधन पर इंस्टाग्राम पर दी श्रद्धांजलि
नितिन चौहान के निधन की जानकारी विभूति ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी है. विभूति ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने नितिन के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है. पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है कि रेस्ट इन पीस मॉय डियर… सुनकर बहुत हैरानी और दुख हुआ.
Also Read: ऑस्ट्रेलिया: 16 साल तक के बच्चे नहीं चला सकते सोशल मीडिया
विभूति ठाकुर ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि भगवान आपकी आत्मा को शांति दें. आपको बता दें कि नितिन चौहान ने रियलिटी शो ‘दादागिरी 2’ जीता और लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई.
Also Read: सलमान खान को धमकी और पांच करोड़ की फिरौती माँगने वाला आरोपी कर्नाटक से गिरफ्तार
नितिन चौहान की मौत: आत्महत्या की संभावना, पुलिस जांच जारी
नितिन चौहान यूपी के अलीगढ़ जिले के रहने वाले थे. उन्होंने एमटीवी का ‘स्प्लिट्सविला सीजन 5’ भी जीता था. इसके अलावा नितिन को क्राइम पेट्रोल और फ्रेंड्स जैसी सीरियल में भी देखा गया था. नितिन जिंदगी डॉट कॉम में भी नजर आए थे. क्राइम पेट्रोल से नितिन चौहान को एक खास पहचान मिली थी। इसके अलावा नितिन जिंदगी डॉट कॉम में भी नजर आए. नितिन के आखिरी टीवी शो की बात करें तो उन्हें साल 2022 में टीवी के ‘तेरा यार हूं मैं’ शो में देखा गया था.
Also Read: LMV लाइसेंस धारक 7500 KG तक वजन वाले ट्रांसपोर्ट वाहन चलाने के हकदार: सुप्रीम कोर्ट
अगर नितिन की मौत की वजह की बात करें तो अभी ये साफ नहीं हो पाया कि किस वजह से एक्टर की जान गई, लेकिन कहा ये भी जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है. पुलिस इस मामले को हर पहलू से देख रही है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
Also Read: Wardha Factory Blast: 22 Workers Injured in Explosion at Steel Plant
कथित तौर पर कहा जा रहा है कि नितिन ने सुसाइड किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नितिन के पिता मुंबई आ चुके हैं और एक्टर के पार्थिव शरीर को अलीगढ़ वापस लेकर जाएंगे. हालांकि अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस पर अभी तक पुलिस और परिवार का कोई भी ऑफिशियल बयान नहीं आया है.
[…] Also Read: नहीं रहे ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘स्प… […]
[…] Also Read: नहीं रहे ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘स्प… […]
[…] Also Read: नहीं रहे ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘स्प… […]