• Fri. Nov 29th, 2024

    इस्राइल और हिज़बुल्ला के बीच संघर्ष विराम का हुआ समझौता

    Israel - Hijhbulla

    पश्चिम एशिया में 14 महीने से कई मोर्चों पर जारी लड़ाई के बीच, शांति की पहल के तहत इस्राइल और हिज़बुल्ला ने शुरुआती दो महीनों के लिए युद्ध विराम कर लिया है। यह समझौता लेबनान और इस्राइल के लाखों लोगों के लिए राहत लेकर आया है, जो करीब एक साल से अपने घरों से दूर थे। युद्ध विराम लागू होते ही दोनों देशों के हजारों लोग अपने घर लौटने लगे हैं। युद्ध शुरू होने के बाद से यह पश्चिम एशिया में प्रगति का पहला बड़ा संकेत है। हिज़बुल्ला के युद्ध विराम के बाद अब दुनिया की नजरें गाजा संघर्ष पर टिकी हुई हैं।

    Also Read : मस्जिद विवाद पर सुनवाई आज, सुरक्षा कड़ी

    इस्राइल और हिज़बुल्ला : युद्ध विराम का हमास पर क्या प्रभाव पड़ सकता है

    समझौते से पहले, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को सुरक्षा संबंधी एक बैठक की थी। बैठक में नेतन्याहू ने कहा कि इस युद्ध विराम से हमास गाजा में अलग-थलग पड़ जाएगा और बंधकों को लेकर समझौते की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। दूसरी ओर, हिज़बुल्ला ने पहले यह शर्त रखी थी कि गाजा में युद्ध समाप्त होने तक वह संघर्ष विराम को स्वीकार नहीं करेगा, लेकिन अंततः उसने अपनी यह शर्त छोड़ दी। न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, विश्लेषकों का मानना है कि दोनों के बीच हुए इस युद्ध विराम से क्षेत्र में तनाव कम होने की संभावना है।

    Also Read : आज से शुरू होगा डीजीपी सम्मेलन, PM मोदी और अमित शाह होंगे शामिल

    संघर्ष विराम पर हमास का रुख क्या है

    7 अक्तूबर 2023 के हमले के एक दिन बाद हिजबुल्ला ने हमास के समर्थन में गोलीबारी शुरू कर दी थी। तब से दोनों पक्षों के बीच लगभग रोजाना गोलीबारी होती रही है। अब जब दोनों ने समझौता कर लिया है तो हमास को अकेले ही लड़ना पड़ेगा। फलस्तीनी समूह की क्षमताएं पहले से हमले से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं और उसके प्रमुख लोग मारे जा चुके हैं। फलस्तीनी विश्लेषक खलील सईघ ने न्यूज एजेंसी एपी से कहा कि युद्ध विराम से गाजा में हमास की लोकप्रियता और भी कम हो सकती है। 

    Also Read : पुडुचेरी में स्कूल-कॉलेज बंद, तमिलनाडु में भी भारी बारिश का अनुमान

    Share With Your Friends If you Loved it!

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *