रणबीर कपूर के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘रॉकस्टार’ में नजर आ चुकीं अभिनेत्री नरगिस फाखरी इन दिनों अपनी बहन आलिया फाखरी की वजह से चर्चा में हैं. खबरों के मुताबिक, आलिया पर उनके पूर्व बॉयफ्रेंड और उनकी गर्लफ्रेंड की हत्या का आरोप लगा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, आलिया पर न्यूयॉर्क के क्वींस में स्थित एक दो मंजिला गैरेज में आग लगाने का दोषी ठहराया गया है. इस घटना में उनके पूर्व बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उनकी गर्लफ्रेंड अनास्तासिया ‘स्टार’ एटिएन की दर्दनाक मौत हो गई. इस भयावह घटना के बाद आलिया को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Also Read: PM मोदी भी देखेंगे ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म, संसद भवन में शाम 7 बजे दिखाई जाएगी मूवी
नरगिस की बहन पर एक्स बॉयफ्रेंड को मारने का आरोप
जानकारी के मुताबिक, नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ पैचअप करना चाहती थीं. लेकिन एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स ने उनके साथ दोबारा रिश्ते में आने से इनकार कर दिया था. इस बात पर गुस्साई नरगिस की बहन ने एक्स बॉयफ्रेंड और उसकी करेंट गर्लफ्रेंड एटिएन की हत्या कर दी.
Also Read: 10-Year-Old London Prodigy Krish Arora Outperforms Einstein with IQ of 162
आलिया ने कैसे की एक्स बॉयफ्रेंड की हत्या?
इस पूरे मामले पर प्रॉसिक्यूटर का कहना है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस की बहन ने न्यूयॉर्क में एक्स बॉयफ्रेंड के घर के गैरेज में आग लगा दी. इस आग में उनके एक्स और उनकी गर्लफ्रेंड की मौत हो गई. इस वारदात के बाद पुलिस ने नरगिस की बहन को हिरासत में ले लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर कर मामले की आगे की जांच कर रही है.
Also Read: चक्रवात फेंगल: पुडुचेरी में स्कूल-कॉलेज बंद, तमिलनाडु में भी भारी बारिश का अनुमान
क्वींस डिस्ट्रिक्ट की अटॉर्नी मेलिंडा कैट्ज ने एक प्रेस रिलीज में बताया है कि आलिया फाखरी पर फर्स्ट डिग्री मर्डर के चार काउंट के अलावा अन्य आरोप भी लगाए गए हैं. उन पर जमैका, क्वींस में स्थित अपने एक्स के घर के गैराज में जानबूझकर घातक आग लगाने का आरोप है, जिसमें उनके 35 साल के एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उसकी 33 वर्षीय गर्लफ्रेंड अनास्तासिया एटिएन की मौत हुई है.
Also Read: BJP Proposes Eknath Shinde as Maharashtra’s Deputy CM to Showcase Unity
जांच और आरोपों के अनुसार, प्रेस रिलीज में आगे बताया गया कि आलिया फाखरी सुबह 6:20 बजे जैकब्स के दो मंजिला घर में पहुंची थीं और वहां आग लगाने से पहले उन्होंने चिल्लाकर कहा था- “तुम सब आज मरने वाले हो”. आलिया ने फिर बिल्डिंग के गैरेज में आग लगा दी. एटिएन ने जब आग लगी देखी तो वो जल्दी से नीचे की ओर भागीं, क्योंकि गैरेज की दूसरी मंजिल जैकब्स सो रहे थे. एटिएन ने उन्हें बचाने की कोशिश की. लेकिन बिल्डिंग आग की लपटों से घिर गई और दोनों वहीं फंसे रह गए. अटॉर्नी मेलिंडा कैट्ज ने बताया है कि पीड़ितों की दुखद मौत धुएं और जलने की वजह से हुई है. इस मामले में मुकदमा चलाने के दौरान हमारी संवेदनाएं एडवर्ड जैकब्स और अनास्तासिया एटिएन के परिवारों के साथ हैं.
[…] […]
[…] Also Read : नरगिस फाखरी की बहन आलिया पर एक्स बॉयफ्… […]