जर्मनी के मैगडेबर्ग में एक बड़ा हादसा हुआ, जहां एक तेज रफ्तार जर्मनी ने क्रिसमस मार्केट में भीड़ के बीच घुसकर लोगों को कुचल दिया. इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. जर्मन पुलिस के अनुसार, गाड़ी चला रहा व्यक्ति सऊदी अरब का निवासी है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
Also Read: YouTube to Remove Clickbait Titles and Thumbnails in India
क्षेत्रीय प्रमुख रेनर हसेलॉफ ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया, अज्ञात कार सवार सऊदी अरब का रहने वाला है और उसकी उम्र 50 साल है. वो डॉक्टर है और पूर्वी राज्य सैक्सोनी-एनहाल्ट में रहता है. रेनर हसेलॉफ ने कहा, हमने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है, वो सऊदी अरब का रहने वाला है, अपराधी एक डॉक्टर जो साल 2006 से जर्मनी में रह रहा है.
Also Read: Andhra Woman Discovers Man’s Body and Rs. 1.3 Crore Ransom Letter in Parcel
कैसे हुआ जर्मनी का गाड़ी हादसा?
विदेशी मीडिया ने सुरक्षा सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि स्थानीय समयानुसार शाम 7:00 बजे (1800 GMT) के बाद जब बाजार लोगों की भीड़ से भरा हुआ था, एक काली बीएमडब्ल्यू तेज स्पीड से भीड़ में घुस गई. हसेलॉफ ने कहा कि सऊदी का शख्स म्यूनिख लाइसेंस प्लेट वाली एक किराए की कार क्रिसमस मार्केट में लेकर आया था. पुलिस ने कहा कि कार क्रिसमस मार्केट में कम से कम 400 मीटर तक चली और शहर के केंद्रीय टाउन हॉल चौराहे पर कई लोग इस तेज रफ्तार गाड़ी की वजह से घायल हो गए. तेज रफ्तार गाड़ी के मार्केट में घुसते ही अफरा-तफरी मच गई. 80 से ज्यादा लोग घायल हुए.
Also Read: जयपुर में पेट्रोल पंप पर लगी भीषण आग, कई लोग जिंदा जले
एम्बुलेंस और अग्निशमन की गाड़ियां फौरन घटनास्थल पर पहुंची, फिलहाल सभी घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है. जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने इस हादसे के तुरंत बाद सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, मैगडेबर्ग की रिपोर्टें सबसे बुरे डर को पैदा करती है. मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हम उनके और मैगडेबर्ग के लोगों के साथ खड़े हैं. साथ ही उन्होंने कहा, इस मुश्किल वक्त में राहत और बचाव के काम में लगे हुए बचाव कर्मियों को मेरा धन्यवाद.
[…] […]
[…] […]
[…] […]