• Fri. Dec 27th, 2024

    अजरबैजान प्लेन क्रैश: दो हिस्सों में टूट गया प्लेन, कई मीटर दूर तक बिखरी थीं लाशें  

    azerbaijan plane crash

    कजाकिस्तान में एक बड़ा प्लेन हादसा हुआ है, जिसमें कई लोगों की जान चली गई है. अजरबैजान एयरलाइंस का यह विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. रास्ते में विमान एक पक्षी से टकरा गया, जिससे यह बड़ा हादसा हो गया। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान सीधे रनवे से टकराता है और उसमें आग लग जाती है. इसके बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया. रेस्क्यू टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायल यात्रियों और मृतकों को विमान से बाहर निकाला.

    सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान रनवे से टकराने के बाद दो हिस्सों में बंट गया. घटनास्थल की भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें रेस्क्यू टीम के लोग विमान के मलबे से घायल लोगों और यात्रियों के शवों को निकालते नजर आ रहे हैं. हादसे के बाद काफी दूर तक यात्रियों के शव बिखड़ गए. घायलों को देखा जा सकता है कि वे मदद के लिए चिल्लाते नजर आ रहे हैं. हादसे के पहले वीडियो में देखा जा सकता है जैसे कि विमान हवा में ही मानो गोते लगा रहा हो. इसके कुछ देर बाद ही विमान सीधे रनवे से टकराई और आग लग गई और 42 यात्रियों की जान चली गई.

    Also Read: Government Scraps ‘No-Detention Policy’ for Central Schools

    ढाई घंटे में हवा में रहा विमान

    अजरबैजान एयरलाइंस की फ्लाइट एम्ब्रेयर E190AR ने बाकू एयरपोर्ट से स्थानीय समयानुसार 6.28 बजे उड़ान भरा था, और 57 मिनट की उड़ान के बाद इसे चेचन्या के ग्रोन्जी एयरपोर्ट पर लैंड करना था. हालांकि, उड़ान के कुछ देर बाद ही इसकी टक्कर पक्षी से हो गई. विमान 2.33 घंटे हवा में रहा. फ्लाइट ट्रैकिंग साइट फ्लाइटरडार24 की मानें तो पायलट ने कमोबेश एक घंटे तक विमान को ऊंचाई पर ले जाने कोशिश की.

    मसलन, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान हवा में ही कभी ऊपर, और कभी नीचे जा रहा है, जैसे कि मछलियां पानी में गोते लगाती हैं. फ्लाइट ट्रैकिंग साइट्स ने विमान के उड़ान का एक मैप भी जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह यह हवा में अपना नियंत्रण खो रहा था. मसलन, 74 मिनट तक ऊंचाई में विमान का उतार-चढ़ाव होता रहा.

    Also Read: अल्लू अर्जुन की बढ़ीं मुश्किलें, कांग्रेस नेता ने ‘पुष्पा 2’ के सीन को लेकर दर्ज कराई शिकायत

    जीपीएस जैमिंग और स्पूफिंग की आशंका

    मसलन, विमान के हवा में जिग-जैग करने की घटना पर एविएशन डिपार्टमेंट यह मान रहा है कि पायलट ने विमान की लैंडिंग की कोशिश की होगी, लेकिन कोशिशें विफल रहीं. हालांकि, जीपीएस जाम किए जाने की बात भी सामने आ रही है. फ्लाइटरडार24 की मानें तो विमान ने ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग और स्पूफिंग का सामना किया है.

    बताया जा रहा है कि विमान में 67 यात्री सवार थे, जिसमें 42 यात्री की मौत हो गई, और 25 यात्री बच गए. जान गंवाने वाले यात्रियों में 37 अजरबैजानी नागरिक, 16 रूसी नागरिक, 6 कजाख नागरिक और 3 किर्गिज नागरिक शामिल थे. विमान में पांच क्रू-मेंबर थे, जिनकी मौत हो गई, जिनमें दोनों पायलट भी शामिल हैं.

    Also Read: Centre Scraps ‘No-Detention Policy’ for Classes 5 and 8: What It Means for Students

    Share With Your Friends If you Loved it!
    3 thoughts on “अजरबैजान प्लेन क्रैश: दो हिस्सों में टूट गया प्लेन, कई मीटर दूर तक बिखरी थीं लाशें  ”

    Comments are closed.