• Wed. Jan 15th, 2025

    तमिलनाडु: विल्लुपुरम से पुडुचेरी जा रही पैसेंजर ट्रेन के पांच डिब्बे बेपटरी

    Passenger train derails in Tamil Nadu

    तमिलनाडु में विल्लुपुरम से पुडुचेरी जा रही एक पैसेंजर ट्रेन के पांच डिब्बे विल्लुपुरम रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। रेलवे, चेन्नई के पीआरओ के अनुसार, तेज आवाज सुनने के बाद ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया। मौके पर रेलवे के कर्मचारी और इंजीनियर पहुंचकर पटरी से उतरे डिब्बों की मरम्मत के कार्य में जुटे हुए हैं।

    बताया गया कि रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत ही मोर्चा संभाला और अन्य ट्रेनों के लिए मार्ग साफ कर दिया। अधिकारी जांच कर रहे हैं कि यह घटना तकनीकी खराबी या इसकी कोई और वजह भी हो सकती है। विल्लुपुरम रेलवे पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। 

    अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर ट्रेन पटरी के नीचे कैसे उतरी। फिलहाल मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। वीडियो में आप सभी ट्रेन के आस पास मौजूद यात्रियों को देख सकते हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “तमिलनाडु: विल्लुपुरम से पुडुचेरी जा रही पैसेंजर ट्रेन के पांच डिब्बे बेपटरी”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *