• Wed. Jan 15th, 2025

    सीएम आतिशी पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, नामांकन से पहले ही दिल्‍ली पुलिस ने लिया बड़ा एक्‍शन

    Delhi CM Atishi

    नई दिल्ली जिले के नॉर्थ एवेन्यू थाने में आम आदमी पार्टी के खिलाफ फर्जी फोटो के जरिए प्रचार करने का मामला दर्ज हुआ है। दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई है। इसी बीच, गोविंदपुरी में मुख्यमंत्री आतिशि पर सरकारी वाहन के चुनावी उपयोग को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है।

    सीएम आतिशी पर एफआईआर दर्ज होने पर अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट साझा कर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लिखा कि इनके नेता खुलेआम पैसा बांटते हैं, साड़ी, कंबल, सोने की चैन आदि बांटते हैं। फर्जी वोट बनवाते हैं। फिर भी एक एफआईआर तक दर्ज नहीं होती है। लेकिन मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ तुरंत एफआईआर हो जाती है। आम आदमी पार्टी पूरे सिस्टम के खिलाफ लड़ रही है। इस सड़े गले सिस्टम को जनता के साथ मिलकर बदलना है। मिलकर साफ करना है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों उसी सड़े गले सिस्टम का हिस्सा हैं।

    कालकाजी से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी ने किया रोड शो, देरी से पहुंचने पर नामांकन मंगलवार तक टला

    कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) की प्रत्याशी और मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को नामांकन रैली की, लेकिन बिना पर्चा भरे लौट गईं। वह देरी से नामांकन करने पहुंची थी, इसलिए वापस जाना पड़ा। अब वह मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगी। इससे पहले उन्होंने कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की और गिरी नगर गुरुद्वारा में मत्था टेका। उसके बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ करीब डेढ़ किमी का मेगा रोड शो किया, जो आनंद माई मार्ग पर खत्म हुआ। 

    रैली में कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए। इस दौरान सिसोदिया ने कहा कि यह सिर्फ एक चुनाव नहीं है, बल्कि दिल्ली के हर परिवार की बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और भविष्य के लिए साझा लड़ाई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्हें 40 लाख रुपये चाहिए थे, वो दिल्ली और देशभर से करीब 350 लोगों ने डोनेट कर दिए हैं।

    माता का आशीर्वाद और जनसमर्थन के साथ सीएम आतिशी का मेगा रोड शो, समर्थकों का उमड़ा जनसैलाब

    सीएम आतिशी ने कहा कि उन्होंने कालका माता से प्रार्थना की है कि उनका आशीर्वाद कालकाजी और दिल्ली के लोगों पर बना रहे। भरोसा है कि पिछले 5 साल में इस विधानसभा में जितना काम किया है, माता का आशीर्वाद मुझ पर बना रहेगा।

    गिरी नगर गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद सीएम आतिशी मेगा रोड शो पर निकलीं। इस दौरान गिरी नगर गुरुद्वारा से रोड शो शुरू हुआ और सी-लाल चौक मां आनंद माई मार्ग पर खत्म हुआ।लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबे रोड शो में समर्थकों का जन सैलाब उमड़ पड़ा।

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “सीएम आतिशी पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, नामांकन से पहले ही दिल्‍ली पुलिस ने लिया बड़ा एक्‍शन”
    1. I’m really enjoying the design and layout of your blog. It’s a very easy on the
      eyes which makes it much more pleasant for me to come here and visit more often. Did you hire out a designer
      to create your theme? Excellent work!

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *