भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ का पांचवां मैच अब से बस कुछ ही देर में शुरू होगा। इस सीरीज़ को टीम इंडिया पहले ही गंवा चुकी है, तो ऐसे में ये कोहली एंड कंपनी के पास अपनी साख बचाने का आखिरी मौका है। विराट कोहली की टीम सीरीज का सकारात्मक अंत करना चाहेगी। भारत के लिए 2-3 का नतीजा 1-4 से कहीं बेहतर होगा और टीम टेस्ट जीत के लिए बेताब है।
फिर होगा बदलाव
इतना तो तय है कि एक बार फिर विराट अपने अंतिम एकादश में परिवर्तन करेंगे। पिछले मैच में खराब प्रदर्शन करने वाले अश्विन ने यहां दोनों दिन अभ्यास नहीं किया। हालांकि, गुरुवार शाम को वह फिटनेस टेस्ट देते दिखाई दिए। पहले ट्रेनर शंकर बासू ने उनका टेस्ट लिया और अभ्यास के बाद उन्होंने खाली नेट पर गेंदबाजी कोच भरत अरुण व कप्तान विराट कोहली के सामने गेंदबाजी की। अगर अश्विन नहीं खेलते हैं तो फिर रवींद्र जडेजा का खेलना तय है। जडेजा ने नेट पर काफी देर तक गेंदबाजी की। इसके अलावा बल्ले से नाकाम रहने के कारण ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह हनुमा विहारी को खिलाया जा सकता है।
पिच रिपोर्ट
इस सीरीज की अन्य पिचों की तरह ओवल की पिच भी हरी नजर आ रही थी। साउथैंप्टन में पिच टूटी थी और स्पिनरों को मदद मिली थी। हालांकि यहां पर घास साउथैंप्टन से ज्यादा है और यह साफ-साफ नजर आ रही है।
मौसम रिपोर्ट
यहां पर भी आसमान में बादल छाए हैं। पांच दिन के मैच में एक दिन अच्छी बारिश की संभावना भी है। कुल मिलाकर इंग्लिश कंडीशन के हिसाब से ही गेंदबाजों और बल्लेबाजों को खेलना होगा।
कोहली की नज़र इस रिकॉर्ड पर
विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में अब तक 544 रन बनाए हैं और वो ग्राहम गूच के एक रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं। इंग्लैंड में किसी भी टेस्ट सीरीज में एक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ग्राहम गूच के नाम पर है। अगर विराट पांचवें टेस्ट मैच में 209 रन बना देते हैं तो वो इंग्लैंड की धरती पर कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। ग्राहम गूच ने वर्ष 1990 में भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 125 की औसत से 752 रन बनाए और इसमें तीन शतक भी शामिल थे। इन तीन शतकों में उनके करियर का बेस्ट स्कोर 333 भी शामिल था। पिछले 28 वर्ष से ये रिकॉर्ड वैसा ही है और इसे कोई भी नहीं तोड़ पाया है।
Comments are closed.