• Thu. Jan 16th, 2025

    सैफ अली खान के घर में घुसा चोर, एक्टर पर किया चाकू से हमला

    Saif Ali khan

    बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान से जुड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, उनके मुंबई के बांद्रा स्थित घर में एक चोर घुस आया और इस दौरान उसने सैफ पर हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए. यह घटना गुरुवार सुबह करीब 2:30 बजे की बताई जा रही है. फिलहाल, अभिनेता लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं, पुलिस ने अब इस मामले पर बयान जारी कर पूरी घटना की जानकारी दी है.

    Also Read: Will WhatsApp Pay Shake Up India’s Competitive UPI Landscape?

    सैफ अली खान पर हमले की घटना की जांच जारी

    मुंबई पुलिस ने बताया, “ कल देर रात एक अज्ञात व्यक्ति अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुस गया और इस दौरान उसकी घर की हाउस हेल्प से बहस हुई. जब अभिनेता ने इंटरफेयर करने और उस शख्स को शांत करने की कोशिश की, तो उसने सैफ अली खान पर हमला किया और उन्हें घायल कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

    Also Read: Man Dies After Falling from Building While Flying Kite; Three Others Injured by ‘Manja’ in Nagpur

    मुंबई पुलिस के डीसीपी ने कहा कि अभिनेता सैफ अली खान के घर में एक अज्ञात शख्स घुस आया था. एक्टर और घुसपैठिए के बीच हाथापाई हो गई जिसमें एक्टर घायल हुए हैं फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है.

    Also Read: Maharashtra to Enforce ‘No Parking, No Car’ Rule for Buyers

    हमले में सैफ की गर्दन और हाथ पर गंभीर चोटें, पीठ में घाव गंभीर

    बता दें कि पुलिस ने सैफ अली खान के घर में काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया है. तीनों को हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस उन्हें पुलिस स्टेशन लेकर गई है जहां उनसे पूछताछ की जाएगी.

    Also Read: Man Kills Daughter Before Wedding in Front of Police and Panchayat

    इन सबके बीच  लीलावती अस्पताल ने कंफर्म किया है कि सैफ अली खान की फिलहाल सर्जरी चल रही है. बता दें कि इस हमले में सैफ अली खान की गर्दन के पीछे 10 सेंटीमीटर और बाएं हाथ पर कट केा निशान है. उनकी पीठ में कोई चीज घुसी हुई है, जो गंभीर है.  इस खबर के बाद फैंस टेंशन में आ गए हैं और एक्टर के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. 

    Share With Your Friends If you Loved it!