• Thu. Jan 16th, 2025

    मुरादाबाद: गर्लफ्रेंड के पति को बोनट पर लटकाकर कार दौड़ाई

    मुरादाबाद में चलती कार के बोनट पर लटका युवक

    कटघर में एक युवक ने पत्नी को कार में देख कार रुकवाने के लिए बोनट पर लेटने का निर्णय लिया। इसके बाद चालक ने कार चला दी और लगभग पांच किलोमीटर तक कार दौड़ाता रहा। कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार का पता लगाकर चालक को गिरफ्तार कर लिया।

    Also Read: Corona और HMPV पीछे छूटे… अब ‘मारबर्ग’ वायरस से खतरा, तंजानिया में 8 मौतें, WHO अलर्ट

    युवक बोनट पर लेटा, चालक ने 5 किमी दौड़ाई कार

    कार को भी पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है, लेकिन फिलहाल रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि बिलारी क्षेत्र के निवासी युवक की शादी उसी क्षेत्र के दूसरे गांव की युवती से हुई थी। शादी के बाद दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद पत्नी अलग रहने लगी। बुधवार रात पति कटघर क्षेत्र में घूम रहा था।

    युवक ने देखा कि उसकी पत्नी एक कार में बैठी है, तो उसने कार को रोकने के लिए बोनट पर लेटने का प्रयास किया। इसके बाद चालक ने गाड़ी चला दी और मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर कार लेकर चला गया, जहां लगभग पांच किलोमीटर तक गाड़ी दौड़ाता रहा। इस दौरान अन्य वाहन चालकों ने कार को रुकवाने की कोशिश की, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी।

    Also Read: इसरो का ऐतिहासिक कदम: ‘स्पेडेक्स मिशन’ में सफल डॉकिंग, भारत चौथा देश

    इस दौरान कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो बना कर उसे वायरल कर दिया। एसपी सिटी ने बताया कि कार का पता लगा लिया गया है और चालक कुंदरकी क्षेत्र का निवासी है। पीड़ित युवक ने अब तक कोई तहरीर नहीं दी है, लेकिन तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

    Also Read: सैफ अली खान के घर में घुसा चोर, एक्टर पर किया चाकू से हमला

    युवक की जान को था खतरा

    वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक बोनट पकड़ कर कार पर लेटा हुआ है। लोग शोर मचाते हुए कह रहे हैं कि कार रोक लो, युवक की जान जा सकती है, लेकिन चालक गाड़ी तेज़ दौड़ाता रहता है। लगभग पांच किलोमीटर के बाद एक अन्य वाहन चालक ने ओवरटेक कर के अपनी गाड़ी कार के आगे लगा दी, तब जाकर आरोपी चालक ने कार रोकी।

    इसके बाद युवक की जान बच गई। फिर युवक और कार चालक अपने-अपने घर लौट गए। बाद में पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। जिस तेज़ी से कार दौड़ाई जा रही थी, अगर युवक का हाथ छूट जाता, तो उसकी जान भी जा सकती थी।

    Also Read: जस्टिस विनोद चंद्रन ने ली सुप्रीम कोर्ट जज के रूप में शपथ

    Share With Your Friends If you Loved it!
    3 thoughts on “मुरादाबाद: गर्लफ्रेंड के पति को बोनट पर लटकाकर कार दौड़ाई”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *