• Mon. Jan 20th, 2025

    क्या आपका इंटरनेट चलते-चलते रुक गया है? इसे सुधारने के लिए ये आसान कदम उठाएं

    Internet image

    इंटरनेट की इस दुनिया में बिना इसके रहना ऐसा लगता है जैसे ‘तेरी याद न आए ऐसा कोई दिन नहीं’, और सबसे बड़ी तकलीफ तब होती है जब इंटरनेट का पैक खत्म हो जाए, खासकर तब जब इसकी सबसे ज्यादा आवश्यकता हो.

    Also Read:मुकेश अंबानी की कंपनी RIL की क्रिप्टो में एंट्री, पॉलीगॉन लैब्स के साथ जियो प्लेटफॉर्म्स की साझेदारी

    यह जानना भी बेहद जरूरी है कि क्या वाकई आपके इंटरनेट कनेक्शन का पैक खत्म हो गया है या स्मार्टफोन में “नो इंटरनेट कनेक्शन” का संदेश किसी अन्य कारण से दिखाई दे रहा है। अगर आपके पास डेटा पैक बचा है और फिर भी इंटरनेट की समस्या आ रही है, तो आप 5 आसान तरीकों को अपनाकर इसे ठीक कर सकते हैं.

    Also Read :भारत के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड पर योगराज सिंह का बयान

    अगर इंटरनेट पैक होने के बावजूद स्मार्टफोन में नहीं चल रहा है, तो आप अपना फोन रीस्टार्ट करें। कई बार तकनीकी कारणों से भी यह समस्या हो सकती है। इसके अलावा, आप फ्लाइट मोड को ऑन और फिर ऑफ करके भी स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्शन को ठीक कर सकते हैं.

    Also Read :इजरायल-अमेरिका जैसा पावरफुल बनेगा भारत का ‘आयरन डोम’

    टेक्निकल समस्याओं से बचने के लिए अपनी फोन की ऐप्स और सॉफ़्टवेयर को हमेशा अपडेट रखें। स्मार्टफोन कंपनियां लेटेस्ट सॉफ़्टवेयर अपडेट इसलिए जारी करती हैं ताकि यूज़र्स को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े और यदि कोई पुराना बग या एरर हो, तो उसे ठीक किया जा सके।

    नेटवर्क सेटिंग्स को रि-सेट करें अगर इंटरनेट कनेक्टिविटी में समस्या हो

    सब कुछ करने के बाद भी अगर इंटरनेट की कनेक्टिविटी में समस्या आ रही है तो नेटवर्क सेटिंग्स को रि-सेट कर दें. ऐसा करने पर डिफॉल्ट सेटिंग्स दोबारा एक्टिव हो जाएगी. इसके लिए सेटिंग्स पर जाकर सिस्टम में जाएं. यहां Reset पर जाकर Reset network settings का विकल्प चुने. हालांकि नेटवर्क सेटिंग रि-सेट करने  फोन में पहले से सेव wi-fi नेटवर्क और ब्लूटूथ कनेक्शन भी हट जाएंगे, जिसे आपको दोबारा कनेक्ट करने की जरूरत पड़ सकती है.






    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “क्या आपका इंटरनेट चलते-चलते रुक गया है? इसे सुधारने के लिए ये आसान कदम उठाएं”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *